अपनी टीम का विस्तार करेंगे भाजपा के नए कप्तान, कई नए चेहरे हो सकते हैं शामिल

खबर शेयर करें -

प्रदेश भाजपा के खेमे से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे कि भाजपा के नए कप्तान महेंद्र भट्ट आने वाले दिनों में अपनी टीम का विस्तार करेंगे। वह जल्द जिलों के दौरे पर निकलेंगे। हरिद्वार में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होकर वह जिलों के दौरे की शुरुआत करेंगे। पांच अगस्त से रायवाला में शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश सरकार के मंत्री भी भाग लेंगे।

भट्ट ने संकेत दिए कि वह आने वाले दिनों में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर कार्यकारिणी विस्तार के बारे में विचार करेंगे। संगठन में नेतृत्व परिवर्तन के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि भाजपा के नए कप्तान अपनी टीम में कुछ नए चेहरे शामिल करेंगे। आने वाले दिनों में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों को सरकार में दायित्व मिलने की चर्चा है। ऐसे में उनके स्थान पर नए चेहरे संगठन में जगह बनाएंगे।

यह भी पढ़ें -  राजकीय इंटर कॉलेज राजपुरा में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


हरिद्वार से होगी जिलों के दौरों की शुरुआत
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट हरिद्वार जिले से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। वह रायवाला में पांच अगस्त से शुरू हो रहे युवा मोर्चा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे। इसके बाद वह राज्य के अन्य जिलों में सिलसिलेवार जाएंगे और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को लेकर राज्य के लोगों में जबर्दस्त उत्साह है। उन्होंने भी लोगों से तिरंगा का डीपी लगाने की अपील की थी। उनकी अपील पर 4800 लोग अपनी डीपी बदल चुके हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी की है।

यह भी पढ़ें -  लग रहा है बड़ा रोजगार मेला ,1500 पदों पर होगी सीधी भर्ती , देखें डिटेल


डॉ. आंबेडकर और बडोनी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बुधवार को घंटाघर स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर और उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के पुरोधा इंद्रमणि बडोनी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सबको डॉ. आंबेडकर के सिद्धांतों को अमल कर देश व समाज का सर्वसमावेशी निर्माण करना है। उन्होंने बडोनी के योगदान को याद किया। कहा कि प्रदेशवासी राज्य निर्माण में स्वर्गीय बडोनी के अमिट योगदान को कभी नहीं भूल सकते।

यह भी पढ़ें -  बड़ा हादसा , बोलेरो वाहन खाई में गिरा- तीन की मौत 6 घायल- सीएम धामी ने जताया दुख


भाजयुमो के प्रशिक्षण वर्ग में 11 सत्र होंगे
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने बताया कि पांच अगस्त से शुरू हो रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में 11 सत्र होंगे। इन सत्रों को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सौरभ बहुगुणा समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व अन्य मंत्री संबोधित करेंगे और प्रशिक्षण देंगे। कार्यक्रम में मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह भी भाग लेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999