16 दिसबंर से शुरू होगी शीतकालीन चारधाम यात्रा, ये होगा यात्रा का पूरा कार्यक्रम

खबर शेयर करें -

शीतकालीन चारधाम यात्रा

चारधामों के शीतकालीन गद्दीस्थलों की यात्रा को बढ़ावा देने के लिए शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू की जा रही है। इस साल 16 दिसंबर से शीतकालीन चारधाम यात्रा ज्योति पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में शुरू की जाएगी।

16 दिसबंर से शुरू होगी शीतकालीन चारधाम यात्रा

शीतकालीन चारधाम यात्रा 16 दिसंबर से शीतकालीन पूजा स्थल से शुरू होगी। बता दें कि शीतकालीन चारधाम यात्रा सात दिनों तक चलेगी। जिसके बाद इसका समापन 22 दिसंबर को शंकराचार्य आश्रम हरिद्वार में होगा। शीतकालीन यात्रा के लिए पंजीकरण 30 नवंबर से शुरू किए जाएंगे। पंजीकरण 10 दिसबंर तक किए जाएंगे। बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्री शीतकालीन चारधाम यात्रा के लिए अपना पंजीकरण ज्योतिर्मठ सेवालय में करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर- 14 एवं 15 जून 2024 को कैचीधाम मेले आने से पहले देखे यातायात डायवर्जन प्लान

यहां है चार धामों के शीतकालीन गद्दीस्थल

आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में स्थित उखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर भगवान केदारनाथ (भगवान शिव) का शीतकालीन निवास स्थान है। शांति और आध्यात्मिकता पसंद लोगों के लिए ये अति उत्तम स्थान है। सर्दियों के दौरान जब बद्रीशपुरी बर्फ की चादर ओढ़ लेती है तो तब भगवान बद्रीनारायण पांडुकेश्वर स्थित योग-ध्यान बद्री मंदिर और जोशीमठ स्थित नृसिंह बद्री मंदिर में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं।

यह भी पढ़ें -  विभिन्न विभागों एवं संस्थानों में निकली बंपर भर्ती

यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद रहने के दौरान मां यमुना स्थानीय रूप से खुशीमठ के नाम से प्रसिद्ध खरसाली गांव में अपने भक्तों को दर्शन देती है। बता दें कि खरसाली अत्यंत ही सुंदर मनोरंजन स्थल है और यहां घुमावदार घास के मैदान और ओक और शंकुधारी के जंगल हैं। सर्दियों में गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो जाने के बाद मां गंगा हर्षिल के पास भागीरथी नदी के तट पर एक छोटे से गाँव मुखबा में विराजमान होती हैं और अपने भक्तों को दर्शन देती हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999