रुद्रपुर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर, कलेक्ट्रेट परिसर में लंबे समय से खड़े वाहनों को हटाने के दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

कलेक्ट्रेट परिषर में लंबे समय से खड़े वाहनों को कुमाऊं कमिश्नर ने हटाने के दिए निर्देश

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एक दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

कलेक्ट्रेट परिसर में लंबे समय से खड़े वाहनों को हटाने के दिए निर्देश

बैठक के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रुद्रपुर कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परिसर में लंबे समय से खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विकास कार्य को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अवस्थापन विकास समिति की बैठक की गई. जिसमें रुद्रपुर से गुजरने वाले हाइवे के चौड़ीकरण को लेकर संस्तुति दी गई है.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जाने के लिए आज रहेगा रूट डायवर्ट. एक दिन का ट्रायल

ओपन जिम को दी मंजूरी

कुमाऊं कमिश्नर ने बताया 29 करोड़ के स्टीमेट को बनाया गया था. उसको अप्रूव किया गया है. इसके अलावा किच्छा बस स्टैंड और खटीमा बस स्टैंड के निर्माण काम को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. शहर में पांच जगह खुलने वाले ओपन जिम को मंजूरी दी गई है. रुद्रपुर शहर में होने वाले पार्किंग निर्माण काम को भी बैठक में स्वीकृति दी गई है. सभी अधिकारियो को छोटे छोटे प्रोजेक्ट बनाकर बैठक में लाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999