क्राइमअजब-गजब। यहां मंत्री के निजी सचिव का नौकर भी धन्ना सेठ, मिले इतने करोड़ कि गिनने के लिये लगानी पड़ी 8 मशीनें

खबर शेयर करें -


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव (पीएस) संजीव लाल के नौकर के घर से 35.23 करोड़ रुपये की नकदी पकड़ी है। ईडी के मुताबिक, यह नकदी गढ़ीखाना चौक के पास के एक मकान में बड़े-बड़े बैगों में भरकर रखी गई थी। जिस कमरे में पैसे मिले, संजीव लाल का नौकर जहांगीर उसी कमरे में रहता है। आलमगीर आलम (70) कांग्रेस के नेता हैं और झारखंड की पाकुर सीट से विधायक हैं।

प्रवर्तन निदेशालय के रविवार शाम रांची में मारे गए छापे में मिले नोटों की गिनती के लिए आठ मशीनें लगाई गईं। ईडी सूत्रों के अनुसार, मशीनों ने अब तक 35.23 करोड़ रुपये गिने हैं। इतनी बड़ी रकम को ले जाने के लिए बड़ा ट्रक मंगाया गया है। ईडी अधिकारियों ने बताया, जब्त राशि में अधिकतर 500 रुपये के नोट हैं। कुछ गहने भी जब्त किए गए हैं। छह परिसरों को खंगाला गया है। इनमें से दो परिसरों से क्रमश: 2.39 करोड़ रुपये व 10 लाख रुपये बरामद किए हैं। एक अन्य ठिकाने पर छापे में ईडी ने तीन करोड़ की नकदी जब्त की।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं के बीच तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर…… ………… दर्दनाक मौत …………..परिवार में मचा कोहराम………


ईडी ने पिछले साल गिरफ्तार ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह छापे मारे हैं। आरोप है कि मुख्य अभियंता रहते हुए वीरेंद्र कुमार राम ने ठेकेदारों को निविदाएं आवंटित करने के बदले कमीशन के नाम पर आपराधिक आय अर्जित की थी। ईडी ने पिछले साल अप्रैल में उनकी 39 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की थी।

यह भी पढ़ें -  मां-बहन के साथ गंगा घाट पहुंचा युवक, चाचा को किया मैसेज फिर एक साथ तीनों ने दे दी जान

ईडी जांच से पहले कुछ कहना ठीक नहीं: आलमगीर
आलमगीर आलम ने मीडिया के सवालों पर कहा, ईडी की जांच पूरी होने से पहले टिप्पणी करना उचित नहीं है। मैंने टीवी पर देखा कि वह परिसर जहां से नकदी बरामद हुई है, सरकार की ओर से मुझे मिले निजी सचिव से संबंधित है। संजीव लाल सरकारी कर्मचारी हैं। वह पूर्व में भी दो मंत्रियों के निजी सचिव रह चुके हैं। हम आमतौर पर अनुभव के आधार पर निजी सचिव की नियुक्ति करते हैं।

भ्रष्टाचार से लूटा पैसा जनता को लौटाने का कानूनी रास्ता तलाश रहा हूं: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार के जरिये गरीबों से लूटी गई एक-एक पाई उन्हें लौटाने का कानूनी रास्ता तलाश रही है। पीएम मोदी ने कहा, झारखंड के एक नेता के निजी सचिव के नौकर के घर से ईडी ने नोटों का पहाड़ बरामद किया है। उन्होंने हैरानी जताई कि जहां से भी भ्रष्टाचार की काली कमाई पकड़ी जाती है, वे लोग कांग्रेस के शाही परिवार से कैसे जुड़े होते हैं। मोदी ने कहा, अब तक ईडी ने अकेले 1.25 लाख करोड़ की संपत्ति जब्त की है। इसमें अन्य एजेंसियां जोड़ लें तो यह राशि और बढ़ जाएगी। मैं यह पैसा असली हकदारों को लौटाने का कानूनी रास्ता तलाश रहा हूं। 17,000 करोड़ पहले ही असली मालिकों को लौटा दिए गए हैं

Advertisement