लालकुआं में कांग्रेस ने लिया यह निर्णय,निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कसी

खबर शेयर करें -


निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दी जाएगी प्राथमिकता
अध्यक्ष के अलावा सभासदों को भी पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ाने पर किया विचार
लालकुआं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवन पांडे की अध्यक्षता में आयोजित कांग्रेस की बैठक में नगर निकाय चुनाव में पूरी मजबूती के साथ लड़ने का संकल्प लिया गया सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की पार्टी समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को महत्व देगी तथा अध्यक्ष पद के अलावा सभासद पद के चुनाव भी पार्टी सिंबल से लड़ाए जाने पर विचार किया जाएगा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा राजेंद्र खनवाल बीना जोशी की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में आगामी निकाय चुनाव को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया सीट सामान्य हो अथवा आरक्षित हर हाल में पार्टी अपना पूरा दमखम दिखाएगी पार्टी जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने इस दौरान कहा कि शीघ्र ही चार सदस्यीय पर्यवेक्षकों का दल भेजा जाएगा जिनके समक्ष अध्यक्ष पद के दावेदार अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं उल्लेखनीय है कि भुवन पांडे द्वारा नगर कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के बाद लाल कुआं में कांग्रेस संगठन बेहद सक्रिय एवं मजबूत दिखाई दे रहा है तथा कार्यकर्ता परस्पर एक दूसरे से सामंजस्य स्थापित कर पार्टी को मजबूत किए जाने की हर संभव कोशिश में लगे हैं इस दौरान अध्यक्ष पद के सभी प्रमुख दावेदारों भुवन पांडे, रामबाबू मिश्रा, रवि शंकर तिवारी के अलावा हेमवती नंदन दुर्गापाल प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी खीमानंद दुम्का फिरोज खान सुहेल सिद्दीकी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बत्रा अनूप भाटिया भगवत शरण पूरन रजवार जितेंद्र पाल गोपाल बत्रा आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे

Advertisement
यह भी पढ़ें -  एक देश में दो कानून नहीं हो सकते’, प्रवीण तोगड़िया ने यूसीसी के लिए उत्तराखंड सरकार का दिया धन्यवाद