हल्द्वानी: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों का विज्डम स्कूल ने किया सम्मानित

Ad
खबर शेयर करें -


Haldwani News:आज स्थानीय विद्यालय परिसर में वार्षिक परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन विद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

यह भी पढ़ें -  समाज कल्याण विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया


इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में समस्त मेधावी छात्रों, उनके अभिभावकों तथा विद्यालय परिवार को बधाई दी और कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि उनके कठोर परिश्रम, अनुशासन एवं अभिभावकों व शिक्षकों के सहयोग का परिणाम है।


पोखरिया ने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने सर्वांगीण विकास के लिए सतत अध्ययन करें और मोबाइल व सोशल मीडिया जैसे distractive माध्यमों से दूरी बनाएं। उन्होंने कहा कि सफलता का मूलमंत्र नियमित अभ्यास, सकारात्मक सोच और आत्म-विश्वास है।

यह भी पढ़ें -  शांतिपुरी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा घटना में शामिल तीन लोगों को किया पुलिस ने गिरफ्तार,JCB मशीन पकड़ने के बाद बढ़ी थी रंजिश।


समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित रहे। पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरों पर प्रसन्नता व आत्मगौरव की झलक स्पष्ट दिखाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999