पिथौरागढ़। भारी बारिश से जिले में लोग बेहाल हैं।घाट,तवाघाट घटियाबगड़ के साथ घटियाबगड़ लिपूलेख तीन प्रमुख सड़कें बंद हैं। मुनस्यारी में गोरी नदी के उफान पर होने से एक हाइड्रा मशीन व 10से अधिक गार्डर बहे हैं।काली नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है, जिससे नदी किनारे की आबादी में दहशत है।काली889,60मीटर पर बह रही है।चेतावनी स्तर889 मीटर है।
गोरी का चेतावनी स्तर 606,80मीटर है, गोरी 605.65मीटर पर बह रही है,रामगंगा व सरयू का जल स्तर भी तेजी से बढ़ा है।लुमती में गोरी नदी में पानी बढ़ जाने से नदी का पानी सड़क तक पहुंच गया है।जिससे कई वाहन फंस गए हैं। नदी में 200मीटर के लंबे इलाके में पानी रूक गया है,8घरों के आंगन तक पानी पहुंचने से लोग खतरे की आंशका में घर छोड़ जंगलों नकी तरफ गए।अभी भी पानी का आबादी की तरफ बढ़ने का खतरा बना हुआ है।