बेटी के साथ कोर्ट आए पिता को समधी- दामाद ने गेट पर ही पीटा, रस्सी से गला घोंटने का प्रयास

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। अदालत में भरण पोषण के वाद में अपनी बेटी के साथ आए एक पिता को समधी, दामाद और एक अन्य व्यक्ति ने बुरी तरह से धुन डाला, यही नहीं आरोप है कि हमलावरों ने अपनी कार से रस्सी निकाल कर उसका गला भी घोटना चाहा लेकिन ऐन वक्त पर उसके चालक के आ जाने के कारण हमलावर रिश्तेदार उसे छोड़ कर भाग खड़े हुए। देर रात घायल बुजुर्ग ने कोतवाली में पूरे घटनाक्रम की तहरीर सौपते हुए अपने दामाद, उसके पिता और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

कोतवाली में तहरीर देते हुए नैनीतालरोड स्थित कृष्णा कुंज निवासी नीरज अग्रवाल ने ने कहा है कि उनकी बेटी का विवाह नाएडा के सैक्टर 30 निवासी अभिषेक भंडारी के साथ हुआ था। उनका कहना है कि विवाह के कुछ समय पश्चात से ही शुरू हुए मानसिक व शारीरिक शोषण से परेशान होकर उनकी बेटी वर्ष 2020 में ससुराल छोड़ कर मायके आकर रहने लगी।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा : प्रवेश शुल्क वसूल रहे नगर परिषद कर्मी से अभद्रता, अध्यक्ष व ईओ को गालियां देने वाले दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज।


जिसके पश्चात उनके बेटी ने अपने पति व उसके परिजनों के खिलाफ 21.03.2022 को काठगोदाम थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया। जो अदालत में विचाराधीन है। इसके अतिरिक्त उनकी बेटी ने भरण पोषण के लिए परिवार न्यायालय हल्द्वानी में एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसकी सुनवाईकल यानी सोमवार को थी।

इसी वजह से नीरज अग्रवाल अपनी बेटी को लेकर दोपहर एक बजे सिविल न्यायालय हल्द्वानी पहुंचे। सिविल न्यायालय के परिसर के वाहर अपनी इनोबा क्रिस्टा कार सं0 UK04AH8100 से वे लोग उतर गए और पार्किग की जगह न होने के कारण उनका चालक उनकी बेटी के साथ जगह की तलाश में आगे बढ़ गया। तभी वही पर खड़ी सफेद रंग की फाँच्यूर्नर कार संख्या UP-16DJ-6999 से अभिषेक भण्डारी उसके पिता अन्तेश भण्डारी और एक अन्य अज्ञात यक्ति के साथ कार से उतरा और अभिषेक भण्डारी व उसका पिता अन्तेश भण्डारी ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दीं।

यह भी पढ़ें -  यहां तहसील दिवस का हुआ आयोजन


उनका कहना था कि उनकी ही वजह से उन्हें बार बार कोर्ट में पेशाी के लिए नोएडा से हल्द्वानी आना पड़ता है। नीरज का कहना है कि विरोध करने पर पिता पुत्र ने उन्हें दबोच लिया। अन्तेश भण्डारी ने अपनी कार से एक रस्सी निकाली और उसके बाद अन्तेष भण्डारी व अभिषेक भण्डारी ने उनके गले में रस्सी डाल कर उनका गला घोटना शुरूकर दिया।

यह भी पढ़ें -  पुलिस व एसएसबी की संयुक्त चेकिंग में एक महिला तस्कर को पकड़ा


इसी बीच उनका चालक व बेटी गाड़ी पार्क कर वापस आ पहुंचे उन्हें आता देख तीनों हमलावर उसे धमकियां देते हुए वहां से भाग खड़े हुए। बाद में चालक को लेकर नीरज बेस चिकित्सालयमें पहुंचे जहां अपनी चोटे का प्राथमिक उपचार कराया व मेडिकल बनाया।

देर रात उन्होंने कोतवाली पहुंच कर मामले में तहरीर पुलिस को सौंपी और तीनों हमलावरों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की। पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के अंतर्गत अभिषेक भंडारी, उसके पिता अंतेश भंडारी व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999