बंगापानी में घास काटने गई महिला की गिरने से मौत

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के बंगापानी में घास काटने गई एक महिला गिर गई. आनन-फानन में लोग उसको अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.

बताया जा रहा है कि बंगापानी तहसील के ग्राम सभा सेरा-शिलिंग के तोक शिलिंग निवासी 35 वर्षीय मीना देवी की खाई में गिरने से मौत हो गई है. मीना देवी पशुओं के लिए चारा लाने नजदीक के जंगल में गई थी. जब काफी देर बाद तक वापस नहीं लौटी तो ग्रामीणों ने ढूंढ़ खोज की और उसका शव गहरी खाई में मिला. स्थानीय लोग महिला को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें -  परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, उत्तराखण्डवासियों के जीवन में मूलभूत परिवर्तन लाना है: यादव


बताया जा रहा है कि मृतका का पति पिछले 12 साल से लापता है. मीना की मौत से उनके दो बेटे और एक बेटी बेसहारा हो गए हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. महिला के मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि मीना देवी के तीनों बच्चे अब अनाथ हो गए हैं, सरकार उनकी शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था करें

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999