कब्र से बाहर निकलकर महिला की लाश खोलेगी बड़े राज

खबर शेयर करें -

मर चुकी एक गर्भवती महिला का शव कब्र से बाहर निकाला जाएगा। दरअसल, बिजनौर जिले के किरतपुर निवासी मुमताज ने अपनी बेटी फराह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। फराह का निकाह वर्ष 2011 में सलीम निवासी बसंत विहार देहरादून से हुआ था। सलीम लंबे समय से सऊदी अरब में काम कर रहा है। फराह के परिवार का आरोप है कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। मुमताज का कहना है कि सलीम काफी समय से घर नहीं आया था और फराह की देखभाल के लिए कोई आर्थिक मदद नहीं दी जाती थी। फराह की सास शहनाज, शोएब और शाहरुख सहित अन्य परिजन उसे परेशान करते थे। बीते 18 सितंबर की रात फराह की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें -  बिजली विभाग के ई ई घर से लापता मेरी तलाश मत करना

पोस्टमार्टम बगैर दफना दिया था शव
परिजनों के मुताबिक फराह की मौत की खबर उन्हें दिल्ली में मौजूद रिश्तेदारों से मिली। जब फराह के मायके से परिवार दून पहुंचा तो सास ने बताया कि फराह ने जहर खा लिया था। पुलिस को सूचना देने की बात पर फूफा सुहेल ने मना कर दिया। आरोप है कि महिला के मायके वालों को गुमराह किया। बाद में एक महिला ने बताया कि उसके गले पर निशान थे। तब हत्या का शक गहराया। आरोप है कि फराह तब गर्भवती थी और मारपीट के कारण उसका बच्चा गर्भ में ही मर गया था। पोस्टमार्टम बगैर ही शव को दफन कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें -  गौला नदी में दोस्त के साथ नहाने गए युवक की डूब कर मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज
फराह की मौत बीते 18 सितंबर को हो गई थी। आरोप है कि हत्या के बाद कानूनी कार्यवाही के बिना उसके शव को दफना दिया गया था। अब हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है। लिहाजा देहरादून पुलिस शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराएगी। शव कब्र से निकलवाने के लिए डीएम को पत्र भेजकर अनुमति मांगी गई है। प्रशासन ने इस कार्रवाई के लिए तहसीलदार सदर को नामित किया है। वीडियोग्राफी कराते हुए शव कब्र से बाहर निकाला जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999