

आज दिनांक 2 मई को दृग्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा की छात्राओं द्वारा स्कॉलर्स होम भुजान विद्यालय में महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया सर्वप्रथम बच्चों द्वारा उनके द्वारा बनाई गई पोस्टर और पेंटिंग और क्रियाकलाप को दिखाया गया । बच्चों में कक्षा पांचवी से आठवीं तक की छात्राओं को गुड टच और बेड टच,खुद की सुरक्षा के नियम महामारी बाल विवाह दहेज एसिड अटैक जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्राओं द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई इसके पश्चात बच्चों को कला के माध्यम से अपने द्वारा बनाई गई पेंटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा 5 से लेकर कक्षा 8 तक कि छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सुरक्षा आदि विषयों पर पेंटिंग बनाई आज के इस महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान में स्कूल के प्रधानाचार्य हेमचंद लोहनी को विश्वविद्यालय से आए सभी छात्राओं द्वारा स्मृति चिहन प्रदान किया ।प्रधानाचार्य द्वारा छाताओं को इसी प्रकार आगे भी समय-समय पर छोटे बच्चों को महिला सुरक्षा के बारे में और अधिक जागरूकता अभियान चलाने को कहा आज के कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए हेमलता लोहनी, तनुजा पुष्पा,सिमरन कविता लता आनंद खाती, कृपाल बिष्ट दीक्षा आदि ने अपना सहयोग दिया ।इस कार्यक्रम को आयोजित करने में संकाय की छात्राएं जिसमें हर्षिता पांडे लक्षिता गोस्वामी, पूनम पंत, लता बिष्ट, चिया खाती,साक्षी पाल, मानसी, नीतू विश्वकर्मा द्वारा आयोजित किया गया । सभी बच्चों और स्कूल परिवार ने सभी आगंतुक छात्राओं का धन्यवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की