महिला लेखपाल 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सदर तहसील में तैनात एक महिला लेखपाल मुदिता श्रीवास्तव को एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को 20 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
सदर तहसील गेट के पास फोटोकॉपी की दुकान पर शिकायतकर्ता से रुपये लेते हुए लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ गया। उस पर घरौनी बनाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है।
मामला बहादुरपुर ब्लॉक के चौबाह गांव का है। आरोप है कि लेखपाल ने तेनुई गांव के 20 लोगों से घरौनी बनाने के नाम पर एक-एक हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। गांव के प्रधान कमलेश यादव ने लेखपाल से इसे लेकर बात की तो लेखपाल ने कहा कि पैसा इकट्ठा करके 20 हजार रुपये देंगे तभी घरौनी जारी की जाएगी।
इस पर प्रधान ने 17 अप्रैल 2023 को गोरखपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो में लेखपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। टीम ने शिकायत के आधार पर अपने स्तर से जांच की। रिश्वत लेने के लिए जब समय तय हुआ तो एंटी करप्शन ब्यूरो गोरखपुर के निरीक्षक उदय प्रताप सिंह की अगुवाई में अयोध्या ब्रांच की इंस्पेक्टर अनुराधा सिंह आदि की टीम ने महिला लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने की मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की समीक्षा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999