राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना पर कार्यशाला

खबर शेयर करें -



लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार प्राचार्य के दिशा निर्देशन में कौशल विकास के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के सम्बंध में एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में समस्त संकायों के छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर बीना मथेला ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी के उपाचार्य गिरजा शंकर वर्मा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यशाला संयोजक प्रोफेसर राजकुमार सिंह ने वर्तमान दौर में तकनीकी शिक्षा का महत्व एवं उसके प्रचार-प्रसार के विषय में जानकारी प्रदान की।

आईटीआई उपाचार्य गिरजा शंकर वर्मा ने नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के उद्देश्यों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। आईटीआई हल्द्वानी के एल.डी. पंत, गिरीश दुर्गापाल एवं पंकज कुमार ने छात्र-छात्राओं को कौशल विकास एवं सेवा योजन से संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रोफेसर ललित मोहन पाण्डे, डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. संजय कांडपाल, डॉ. भारत सिंह डोबाल, डॉ. पूनम मियान, डॉ. बिपिन जोशी, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. सरोज पंत, डॉ. मंजु जोशी, डॉ. पुष्पा देवी, डॉ. हेम चन्द्र आदि के अतिरिक्त छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से उपस्थिति दर्ज कर कौशल विकास से संबंधित रोजगार और स्वरोजगार प्रशिक्षण के कोर्सों के विषय में जानकारी प्राप्त की। मंच का संचालन डॉ. सुनील पंत ने किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  ट्यूशन टीचर को शादी का झांसा देकर छात्र ने किया दुष्कर्म , गर्भपात भी कराया