वाह…ऋषिकेश में 83 साल की बुजर्ग ने की बंजी जंपिंग, 117 मीटर की ऊंचाई से कूदकर चौंकाया,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

83-year-woman-did-bungee-jumping-rishikesh

83 साल की महिला ने ऋषिकेश में शिवपुरी के एक बंजी सेंटर से बंजी जंपिंग की। 117 मीटर की ऊंचाई से bungee jumping कर उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल ब्रिटेन की रहने वाली इस बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो Rishikesh में इतनी ऊंचाई से कूदती नजर आई। हर कोई बुजर्ग महिला के जज्बे को सलाम कर रहा है।

video- https://youtube.com/shorts/StaEvXnx9mk?si=Ep8kDBe5FMqVqGz5

यह भी पढ़ें -  Chamoli Cloudburst LIVE: चमोली में फिर फटा बादल, 9 लोग लापता, रेस्क्यू जारी

Rishikesh: 83 साल की बुजर्ग ने की बंजी जंपिंग

दरअसल ये वीडियो 13 अक्टूबर का बताया जा रहा है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पर ब्रिटेन की 83 वर्षीय ओलेना बायको ने bungee jumping की। शिव पुरी में उन्होंने 117 मीटर की ऊंचाई से छंलाग लगाई।

ऋषिकेश में 117 मीटर की ऊंचाई से कूदकर चौंकाया

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों के कमेंट्स की भी बौछार आने लगी। लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। आप कभी भी किसी भी उम्र में उदाहरण पेश कर सकते हो।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999