पेपर लीक मामले में युवा हुए आक्रोश,सीबीआई जांच की मांग

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी
उत्तराखंड में UKSSSC भर्ती पेपर लीक मामले के बाद बेरोजगार युवाओं में आक्रोश है, सरकारी भर्तियों में हुई धांधली के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग जोरों से उठ रही है।पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड संगठन के नेतृत्व बुद्ध पार्क हल्द्वानी में आज जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया जिसमे मे आम आदमी पार्टी, यूकेडी ,महिला मंच, सच के साथ समिति सहित विभिन्न संगठनों ने अपना समर्थन दिया बुद्ध पार्क में कई जिलों से आए सैकड़ों इकठ्ठे हुए पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड संगठन के अध्यक्ष हरीश रावत के नेतृत्व में सभा का आयोजन हुआ उसके बाद उपजिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को रैली निकालकर ज्ञापन देने का कार्यक्रम तय था मगर प्रशासन ने रैली निकालने की परमिशन नही दी आंदोलन हो रहे पार्क की चारो तरफ से भारी पुलिस फोर्स लगाकर घेराबंदी कर दी युवाओं ने जोश और गुस्से में आकर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ नारे बाजी की और उत्तराखड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में धांधलेबाजी और भ्रष्टाचार को लेकर नाराज होकर आक्रोशित जताया
UKSSSC भर्ती घोटाले और भ्रष्टाचार की माननीय हाईकोर्ट के वर्तमान न्यायधीस की निगरानी में सीबीआई जॉच की माग की। उपजिला धिकारी मनीष कुमार ज्ञापन लेने आंदोलन स्थल में ही पहुंच गए
इस आक्रोश रैली को समर्थन देने आम आदमी पार्टी ने नेता हेम आर्य , पुर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी,मंजू तिवारी पुष्पा नेगी पहुंचे उन्होंने कहा की यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में सरकार सीबीआई जांच करवाएं या फिर हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में इस मामले की पूरी जांच हो।
उन्होंने कहा कि सरकार जांच के दौरान बड़े लोगों को बचा रही है।और छोटे छोटे लोगों की गिरफ्तारी कर मामले की खानापूर्ति कर रही है। एक राज्य में दो कानून न्याय संगत नही है यूकेडी के भुवन जोशी ने भी बेरोजगार युवाओं को अपना समर्थन दिया और कहा कि युवाओं के साथ सरकार द्वारा किया गया, छलावा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों नही चाहती की सीबीआई जॉच हो नही तो अभी तक जिस तरह से हर रोज मामले खुलते जा रहे है सरकार की मनसा होती तो अभी तक मामले की सीबीआई को शौप दिया होता । संगठन के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा युवाओं के अधिकारो के लिए हमारा यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा जब तक इसकी जांच नही हो जाती उन्होंने का उत्तराखंड में भ्रष्टाचारीयो को पनपने नहीं देंगे हर कीमत में संघर्ष करेंगे सभा का संचालन भुवन पोखरिया ने किया इस दौरान,श्रीकांत खंडेलवाल,चंद्रशेखर पांडे,किरण डालाकोटी,रमेश पलड़िया पी सी शर्मा,भास्कर सुयाल,कौशल पाठक,जय सामंत,कादिर खान,हितेंद्र राठौर, संजय नयाल, हिमांशु शर्मा ,गोविंद रावत,पंकज बिष्ट ,दीपेंद्र सिंह नेगी ,विक्की नौला, कुणाल बिष्ट तलविंदर भुल्लर आनंद सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  विश्वप्रसिद्ध बाबा नीम करोली का कैंची धाम,अब इस खूबसूरत और दिलकश अंदाज़ में आयगा नज़र 60 करोड़ में निखरेगें शिप्रा के घाट और मंदिर..मिलेंगी खास सुविधाये….

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999