Zakir Hussain Death: जाकिर हुसैन का कब और कहां किया जाएगा सुपुर्द-ए खाक़? यहां दफन करने की जताई थी ख्वाहिश

Ad
खबर शेयर करें -

Ustad Zakir Hussain Death reason

मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की मौत(Zakir Hussain Death) से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस बीमारी के चलते उनका 73 साल की उम्र में निधन हो गया। सोमवार को परिवार ने उनकी मौत की जानकारी दी। खबरों की माने तो उनका निधन 14 दिसंबर को ही हो गया था। हर कोई उनके यू चले जाने से दुखी है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और फैंस तक, हर कोई उनको श्रद्धांजलि दे रहा हैं। इसी बीच चलिए जानते है तबला वादक जाकिर हुसैन का कब औऱ कहां सुपुर्द-ए खाक़ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  42 साल के भांजे से 60 वर्षीय मामी को हुआ प्यार, फर्जी निकाहनामे से तुड़वाई शादी

जाकिर हुसैन को कहां किया जाएगा सुपुर्द-ए खाक़?

खबरों की माने तो अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में ही तबला वादक जाकिर हुसैन का सुपुर्द-ए खाक़ किया जाएगा। बता दें कि उन्हें भारत नहीं लाया जा रहा है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक जाकिर हुसैन को बुधवार यानी 18 दिसंबर को सैन फ्रांसिस्को में ही उनका सुपुर्द-ए खाक़ किया जाएगा। जब एक मृत व्यक्ति को कब्र खोदकर जमीन में दफना दिया जाता है उसे सुपुर्द-ए खाक़ कहा जाता है। ये परंपरा मुस्लिम समाज में की जाती है। बता दें कि जाकिर के भाई फ़ज़ल कुरैशी भारत से और बहन खुर्शीद औलिया लंडन से अमेरिका पहुंच गए है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहाँ दर्दनाक हादसा, नाली की सफाई करते समय हुआ भू-धंसाव, मलबे में दबने से पिता-पुत्र की मौत

जाकिर ने इधर सुपुर्द-ए खाक़ किए जाने की जताई थी ख्वाहिश

खबरों की माने तो जाकिर ने अमेरिका में ही जाकिर सुपुर्द-ए खाक़ की ख्वाहिश जताई थी। उन्होंने अपनी इटैलियन पत्नी एंटोनिआ मिन्नेकोला(Antonio Minnecola) से एक बार ये बात कही थी वो हमेशा उनके साथ रहना चाहते हैं, मरने के बाद भी। जिसके चलते अमेरिका में ही उनका सुपर्दे-ए-ख़ाक किया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999