जायड्स कांट्रैक्ट वर्कर यूनियन अब जाएंगे कोर्ट की शरण श्रम विभाग व शासन प्रशासन नहीं दिला पा रही न्याय।

खबर शेयर करें -

इस दौरान ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस ( ऐक्टू) व जायड्स कांटेक्ट वर्कर यूनियन नेता अनीता अन्ना ने कहा कि प्रदेश में श्रमिकों का शोषण चरम पर है। उत्तराखंड की भाजपा सरकार पूरी तरह से कॉर्पोरेटपरस्त हो चुकी है। श्रमिकों का हक दिलाने के लिए बना श्रम विभाग भी मजदूरों को सरकार और पूंजीपतियों के गठजोड़ के दबाव में न्याय नहीं दिला पा रहा है। ज़ाइडस वैलनेस कंपनी का मालिक कंपनी को अवैध तरीके से बंद करके जा चुका है लेकिन सरकार व श्रम विभाग अभी भी उसके दवाब में काम कर रहे हैं।भाजपा सरकार अवैधानिक बंदी के कारण पीड़ित मजदूरों को न्याय नहीं दिला पा रही है।

यह भी पढ़ें -  मौत खींच लाई देहरादून, कांवड़ यात्रा ड्यूटी के लिए हरिद्वार जा रही थी महिला सब इंस्पेक्टर

इस दौरान यूनियन के संयोजक नरेंद्र सिंह ने कहा कि यूनियन ने जुलाई 2023 में श्रम विभाग में अपील करके औद्योगिक विवाद अधिनियम के लिए अपील की थी। जिस कारण श्रम विभाग की मध्यस्ता में कंपनी प्रबंधन और श्रमिकों के बीच वार्ताएं चली। माननीय हाइकोर्ट के निर्देश के दवाब में सिर्फ कुछ ही श्रमिकों को ग्रेच्युटी का लाभ श्रम विभाग दिला पाया। परन्तु श्रम विभाग सभी श्रमिकों को मिलने वाले अवैध बंदी के मुआवजे पर न्याय दिलाने में असफल रहा।
श्रमिकों ने एकजुट होकर हाइकोर्ट में जाने का निर्णय लिया।
इस दौरान अनीता अन्ना, ज्योति चंद, रेशमा अहमद, किरन ,आशिक अंसारी ,जफर ,सूरज भंडारी, नरेंद्र सिंह, संजीव कुमार, राज किशोर, मनजीत सिंह, रामपाल ,मोहम्मद साहिल ,छत्रपाल ,कृपाल सिंह, राजेंद्र सिंह बिष्ट, सिफतैन,लाल मनोहर, राम अवतार, नीलम, हरिओम भारती नंदकिशोर,श्याम सुंदर व अन्य श्रमिक साथी उपस्थिति थे।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं मामला-: हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड से रिकॉर्ड किये तलब, वसूली पर लगाई रोक ।।

अनीता अन्ना ।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999