कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान से पिरान कलियर पहुंचे 107 जायरीन, 755वें उर्स में होंगे शामिल

खबर शेयर करें -

पिरान कलियर में चल रहे 755वें सालाना उर्स में शामिल होने के लिए 107 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच रूड़की पहुंच गया है। इन सभी जायरीनों को रोडवेज की बसों से रेलवे स्टेशन से पिरान कलियर पहुंचा दिया गया है।

कड़ी सुरक्षा के बीच पिरान कलियर पहुंचे 107 पाक जायरीन
रूड़की के पिरान कलियर में चल रहे 755वें सालाना उर्स में शामिल होने आज 107 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था पाकिस्तान से लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की रेलवे स्टेशन पहुँचा। जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच जायरीनों को रोडवेज की बसों से पिरान कलियर पहुचाया गया। पाकिस्तानी जायरिनों की रहने खाने की व्यवस्था साबरी गेस्ट हाउस में की गई है। वही पांच दिनों तक पाकिस्तानी जायरीन पिरान कलियर में रहेंगे और उसके बाद साबिर पाक दरगाह में चादरपोशी भी करेंगे।

यह भी पढ़ें -  3 सूत्री मांगों को लेकर भोजन माताओं ने दिया धरना

पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर
सुरक्षा के लिहाज से खुफिया विभाग और पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। जगह-जगह पर पुलिस को तैनात किया गया है। बता दें कि इस्लामाबाद भारतीय दूतावास में 161 पाकिस्तानी लोगों ने वीज़ा के लिए आवेदन किया था। जिनमें दूतावास ने 110 यात्रियों को पिरान कलियर उर्स का वीजा दिया है। जिनमे 105 जायरीन और 2 दूतावास के अधिकारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  सल्ट उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

उर्स में ज्यादा संख्या में आ रहे जायरीन
दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर के उर्स का आयोजन हर साल किया जाता है। धीरे-धीरे सालाना उर्स अपने चरम पर पहुंच रहा है। उर्स में जायरीनों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। हर घंटे सैकड़ों की संख्या में जायरीन कलियर पहुंच रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999