Video-हल्द्वानी में पिकनिक पर गई 12वीं की छात्रा की मौत, पिता ने स्कूल पर लगाया बड़ा आरोप,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी छात्रा की मौत

हल्द्वानी से बरेली फन सिटी गए मुखानी के स्कूली छात्रों के दल में एक छात्रा की वाटर पार्क में मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने स्कल प्रबंधन के खिलाफ मुखानी थाने में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हल्द्वानी में पिकनिक में गई 12वीं की छात्रा की मौत

गुरूवार को चिल्ड्रस डे के अवसर पर मुखानी स्थित केवीएम स्कूल के छात्रों का दल उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित फन सिटी गया था।जहां 12वीं की छात्रा अंजलि रावत अचानक बेहोश हो गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ उपचुनाव: कांग्रेस ने मनोज रावत तो BJP ने आशा नौटियाल को बनाया उम्‍मीदवार

पिता ने स्कूल पर लगाया बड़ा आरोप

परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से उनकी बेटी की मौत हुई है। अंजलि के पिता आर्मी में नायब सूबेदार है जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तैनात है। उन्होंने बताया कि बच्ची को एंबुलेंस में बरेली से हल्द्वानी लाया गया। जबकि बरेली में ही बड़े-बड़े अस्पताल हैं वहां पर उसका इलाज क्यों नही कराया गया ? मृतक छात्रा के पिता स्कूल प्रबंधन को अपनी बेटी की मौत का दोषी मानते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  डीआईजी ने किया कोतवाल को निलंबित,जांच के आदेश।।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की लापरवाही भी देखने को मिल रही है। पुलिस ने बरेली में हुई एक छात्रा की मौत के बाद भी बिना पोस्टमार्टम करे उसका शव हल्द्वानी भेज दिया। हालांकि सीओ हल्द्वानी का कहना है कि उनके पास लिखित तहरीर आई है जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही बच्ची का पोस्टमार्टम भी हल्द्वानी में कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल स्कूल प्रबंधन इस पूरे मामले में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999