नशीले इंजेक्शन सप्लायर के तस्कर से 17 नशे के इन्जेक्शन बरामद कर कोतवाली रामनगर पुलिस टीम ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नशे के सप्लायर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिससे जनपद को नशा मुक्त बनाए जा सके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के अथक प्रयासों से लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में अवैध नशे की सप्लाई करने वालों की पतारसी,
सुरागरसी करते हुए चैकिंग के दौरान गुरुवार को कोटद्वार रोड पानी की दो बड़ी टंकी के पास बनी पुलिया पर खताडी से अभियुक्त फरीद S/O राशिद R/O गुलरघट्टी कोतवाली रामनगर नैनीताल के कब्जे से 17 नशे के इन्जेक्शन, जिसमे DIAZEPAM के 05 इन्जेक्शन,BUPRENORPHINE के 06 इंजेक्शन व AVIL के 06 इन्जेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
जिस संबंध में गिरफ्तार उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में मु0 FIR .NO 552/22 U/S 8/22 NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 कृष्ण गिरी,का0 बिजेन्द्र सिंह,का0 संजय सिंह मौजूद रहे।