हल्द्वानी हिंसा के बीच फईम की मौत मामले में मुकदमा दर्ज, परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी हिंसा के दौरान बनभूलपुरा में हुई फईम की मौत का मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट के आदेश के बाद ये मुकदमा दर्ज किया गया है।

हल्द्वानी हिंसा के दौरान फईम की मौत हुई। उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। उन्होंने कुछ लोगों द्वारा उसकी हत्या किए जाने की बात कही थी। कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि बनभूलपुरा कांड के दिन आठ फरवरी को गोली लगने से फईम की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें -  सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 3253 पदों पर भर्ती के लिए शिक्षा विभाग को चुनाव आयोग से मिली मंजूरी

बता दें कि मृतक फईम के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी। उसके भाई ने परवेज ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। जिसनमें आरोप लगाया गया था कि उसके भाई की हत्या हिंसा में नहीं बल्कि उनके पड़ोसियों ने ही की है। जिनकी संख्या आधा दर्जन से भी अधिक है।

Advertisement