उत्तराखंड में नदियों में चुगान कार्य बंद है लेकिन इसके बावजूद भी अवैध रूप से खनन भरे वाहन अभी भी सक्रिय हैं तथा तस्कर मौका देख कर के अवैध रूप से वन उपखनिज की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं ताजा मामला खुशालपुर गांव लामाचौड़ के पास का है जहां दो वाहनों में अवैध रूप से वन उप खनिज को ले जाते हुए वाहन संख्या UA 04 B 1290 में रेता और UA 04 E 3166 में अवैध मिट्टी के वाहन को वन विभाग की एसओजी टीम ने पकड़ा।
एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी ने बताया कि जैसे ही वन विभाग की टीम ने वाहन चालकों को पकड़ने का प्रयास किया तो वाहन चालक गश्ती दल को देखकर मौके से फरार हो गए गस्ती टीम ने दोनों वाहनों को लाकर एसओजी कार्यालय में मय रेता मिट्टी के सीज कर दिया है है उपरोक्त माल कहां से लाया गया वन विभाग की टीम इसकी जांच कर रही है।वन विभाग की एसओजी टीम में संदीप सुठा वन दरोगा, दिनेश साही ,राहुल कंनवाल आदि थे