21वी उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया

खबर शेयर करें -

21वी उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया। जनपद मुख्यालय में गांधी जी, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, शहीद मेजर राजेश अधिकारी, पडित गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर जू रोड स्थित राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक पर आयुक्त सुशील कुमार, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणें, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी व राज्य आंदोलकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास में उत्तराखण्ड राज्य देश के अग्रणीय राज्यों में चौथे स्थान पर है हम सबको मिलकर प्रदेश का समग्र विकास करते हुए राज्य को प्रथम स्थान पर लाना होगा।

उन्होने कहा प्रदेश में सड़क के साथ ही वायु व रेल यातायात, परिवहन, शिक्षा स्वास्थ्य पर्यटन के क्षेत्र में चौमुखी हुआ है। उन्होने कहा कि राज्य में महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न योजना चलाई जा रही है। महिलाओं को भूमि-धर का अधिकार दिया गया है। उन्होने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना जैसी आपदा से लड रहा है उत्तराखण्ड में सभी के सहयोग से कोविड-19 की प्रथम डोज शतप्रतिशत लोगो को लगा दी गई है। उन्होने बताया कि प्रदेश के 87 चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेशन प्लाट लगाये गये है साथ ही चिकित्सालय को भी सुदृढ किया गया है। उन्होने कहा कि आयुष्मान योजना के अन्तर्गत देश के अग्रणी चिकित्सालयो को चिन्हित किया गया है जिसमें उपचार प्राप्त किया जा सकता है। किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत 8.93 लाख किसानो को किसान सम्मान निधि से सीधे उनके खाते में धनराशि डालकर लाभाविंत किया गया है। उन्होने कहा कि गांवो को इण्टरनेट का लाभ मिले इस लिए नेटवर्क से जोडा जा रहा है। उन्होने कहा कि स्वंय सहायता समूह अच्छा कार्य कर रहे है उनके द्वारा स्थानीय उत्पादो की मांग देश व प्रदेश में निरन्तंर बढ रही है जिससे उनकी आर्थिक उन्नय हो रहा है साथ ही उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिल रही है। उन्होने कहा कि कोविड-19 के दौरान जिन बच्चो ने अपने माता-पिता अथवा दोनो में एक को खोया है उन्हे सरकार वात्सल्य योजना के अन्तर्गत लाभाविंत कर रही है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य बनाने की मनसा व शहीदों के सपने तभी साकार होगे जब गांव के अन्तिम छोर के व्यक्ति को योजना का लाभ मिलेगा इस के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा, तभी हम देश को उन्नति की श्रेणी पर प्रथम स्थान ला सकगे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, राज्य आंदोलनकारी हरीश भट्ट, पान सिंह रौतेला, पुष्कर मेहरा ने शहीदो को श्रद्धाजंलि देते हुए राज्य स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी व सम्बोधित करते हुए कहा कि बडे सर्घष के बाद उत्तराखण्ड राज्य मिला है इसे शहीदों के सपनों के अनुसार सजाना, सवॅारना व प्रगति पर लाना हम सभी का दायित्व है। उन्होने कहा कि हमे उत्तराखण्ड राज्य बनाने के मकसद व आंदोलनकारियों के सपनो को कतई नही भूलना चहिए साथ ही हमने क्या खोया क्या पाया यह मंथन भी कराना चाहिए। हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एंव एक हो कर कार्य करना होगा।
राज्य स्थापना के अवसर पर रन टू लिव संस्था द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 21 किलोमीटर की नैनीताल मैराथन का आयोजन किया गया। जिसका हरी झडी दिखाकर संासद प्रतिनिध गोपाल रावत द्वारा शुभारम्भ किया गया। जिसमें बागेश्वर के गरुड़ निवासी सुनील कुमार ने पहला , विपिन जोशी ने दूसरा, रमेश नेगी ने तीसरा, लोकेश कुमार ने चौथा, कुणाल बिष्ट ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में आशा बिष्ट ने पहला, रिया भंडारी ने दूसरा, गीतांजलि ने तीसरा, गरिमा शर्मा ने चौथा, नैनीताल के स्थानीय धावकों के वर्ग में कुणाल बिष्ट ने पहला, नितिन कुमार ने दूसरा, सुमित साह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दौड़ पूरी करने वाले चमोली गढ़वाल के कलम सिंह बिष्ट तथा हल्द्वानी के 62 वर्षीय जीबीएस बिष्ट को सम्मानित किया गया। विजेताओं को जिला प्रशासन की ओर से नगद धनराशि के चेक, प्रसस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान किये गए। एडीएम अशोक जोशी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथियों द्वारा सूचना लोक सम्पर्क विभाग द्वारा विकल्प रहित संकल्प नये इरादे युवा सरकार नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथियों आयुक्त सुशील कुमार ने हिमालयन फूड फॉस्ट का उदघाटन किया जिसमें ताज कार्बेट रिर्सोट, द स्वीट अफेयर बेकर्स, मन्नू महारानी, नैनी रिर्सोट आदि का अलोकन किया व बोट रेस, सेलिंग रिंगाडा व क्याकिंग रेस हरी झडी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को 18 वर्ष पूर्ण होने पर मतादाता सूची में सम्मलित होने पर रानी, पार्वती, पूजा व ज्योति को निर्वाचन प्रतीक चिन्हन देकर सम्मानित किया गया।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नैना देवी, खुशी, शीतला, चेस्टा महिला, पशुपालन विभाग, उत्तराखण्ड चाय विकास बोर्ड, कृषि विभाग, खाद्यान एंव खाद्य प्रसंस्करण विभाग, ऑचल दुग्ध डेयरी, रेशम विभाग, होम्योपैथिक स्वास्थ्य विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, समाज कल्याण ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक एंव यूनानी विभाग, महिला सशक्तिकरण विभााग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मतदाता सूची स्वीप व एनसीसी द्वारा स्टाल लगाये गये।

यह भी पढ़ें -  एक और विभाग से कर्मचारियों के अटैचमेंट समाप्त करने के आदेश

इस अवसर पर दर्जा मंत्री पीसी गोरखा, जन सम्पर्क अधिकारी मुख्यमंत्री दिनेश आर्य, सासंद प्रतिनिधि गोपाल रावत, पूर्व अंतरराष्ट्रीय धावक सुरेश पांडे व हरीश तिवारी, भूपाल नयाल,राज्य आंदोलनकारी मनोज जोशी, मोहन पाल, हरीश भट्ट, विकास जोशी,हेम आर्य, नीलू जोशी,बबली, श्याम नेगी, पूरन महेरा,नवीन जोशी सहित संयुक्त मजिस्टेªट प्रतीक जैन, जीएम केएमवीएन एबी बाजपेयी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश त्रिपाठी,ईओ नगर पलिका एके वर्मा सहित आदि उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999