ब्रेकिंग- कांस्टेबल समेत 25,487 भर्तियां

खबर शेयर करें -

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के कुल 25,487 पदों पर बंपर भर्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 31 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कांस्टेबल /राइफल मैन, कुल पद : 25487 (अना.-11102) (सुरक्षा बलों के अनुसार रिक्तियां)

बीएसएफ, पद : 616 (पुरुष: 524, महिला: 92)

यह भी पढ़ें -  शराब के नशे में सड़कों पर वाहन दौड़ाकर सवारियों की जान जोखिम में डालना 02 चालकों को पड़ा भारी, हो गई गिरफ्तारी,रोडवेज एवं बोलेरो सीज

सीआईएसएफ, पद : 14595 (पुरुष: 13135, महिला : 1460)


सीआरपीएफ, पद : 5490 (पुरुष: 5366, महिला: 124)

एसएसबी, पद : 1764

आवेदन शुल्क

100 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और भूतपूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

(पुरुष: 1764, महिला: 00)

आईटीबीपी, पद : 1293 (पुरुष: 1099, महिला: 194)

असम राइफल्स, पद : 1706 (पुरुष : 1556, महिला: 150)

एसएसएफ, पद : 23

(पुरुष : 23, महिला : 00) योग्यता: 10वीं पास हो।

वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये। आयु सीमा

न्यूनतम 18 और अधिकतम 23 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 जनवरी 2026 को आधार मानकर होगी। यानी,

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी शहर का सुन्दरीकरण व सड़क चौड़ीकरण के मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट की खण्डपीठ ने मामले को निस्तारित करते हुए कही ये बात


उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 2003 से पहले और 01 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो।

अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग, भूतपूर्व सैनिकों को तीन वर्ष और

एससी / एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। चयन प्रक्रिया

लिखित, शारीरिक दक्षता, शारीरिक मानक परीक्षण और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से चयन किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा

दौड़ (पुरुष): 24 मिनट में पांच किलोमीटर और लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों को सात मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

यह भी पढ़ें -  डंपर से भिड़ी बाइक, दो युवक गंभीर हालत में हल्द्वानी रेफर


दौड़ (महिला): साढ़े आठ मिनट में 1.6 किलोमीटर और लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों को पांच मिनट में 800 मीटर की दौड़ना होगा। शारीरिक मानक परीक्षण

कद (पुरुष): 170 सेमी (एसटी वर्ग के लिए 162.5 सेमी)

कद (महिला): 157 सेमी (एसटी के लिए 150 सेमी)

सीना (सिर्फ पुरुष): 80 सेंटीमीटर और एसटी वर्ग के लिए 76 सेंटीमीटर। (पांच सेंटीमीटर का फुलाव हो)

वेबसाइट : ssc.gov.in

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999