मोदी-योगी समेत 30 स्टार प्रचारकों की उत्तराखंड में रहेगी धूम

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के चुनाव के लिए 14 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले राज्य में भाजपा के स्टार प्रचारकों की धूम रहेगी। चुनाव आयोग से छूट मिली तो यहां के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को संबोधित करेंगे। इसे देखते हुए पार्टी की नजर अब 31 जनवरी को होने वाली केंद्रीय चुनाव आयोग की बैठक पर टिकी है, जिसमें आयोग कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चुनावी राज्यों की समीक्षा करेगा।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने सभाएं, रैली, रोड शो, बाइक रैली जैसे आयोजनों पर 31 जनवरी तक रोक लगाई हुई है। यद्यपि, आयोग ने राजनीतिक दलों को यह राहत दी है कि 31 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें छोटी सभाओं की अनुमति होगी। इसके लिए शर्त यही है कि इनमें अधिकतम 500 या मैदान की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे। घर-घर जनसंपर्क के लिए भी पांच के स्थान पर 10 व्यक्तियों को अनुमति होगी। सभागारों में अधिकतम 300 या उसकी कुल क्षमता के 50 प्रतिशत व्यक्तियों के साथ बैठकों की अनुमति आयोग पहले ही दे चुका है।

यह भी पढ़ें -  डीएम कार्यालय के सामने पंजाबी ढाबे पर दो हजार रूपये वेतन पर काम कर रहा 13 वर्षीय बालक, बचपन बचाओ आंदोलन के समन्वयक ने दी तहरीर

इस सबको देखते हुए भाजपा ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, प्रल्हाद जोशी, स्मृति इरानी, जनरल वीके सिंह, अजय भट्ट, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही पार्टी के केंद्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों, सांसदों, पूर्व मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों को शामिल किया गया है।

अब भाजपा ने स्टार प्रचारकों को मोर्चे पर उतारना भी शुरू कर दिया है। बीते दिवस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रुद्रप्रयाग का दौरा किया था। दो फरवरी को पार्टी के दृष्टिपत्र की लांचिंग के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का देहरादून का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में अन्य स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  डीजीपी का कोतवाली निरीक्षण, कोतवाल हरेंद्र चौधरी को कही ये बात

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी के अनुसार यदि चुनाव आयोग ने छूट दी तो राज्य में प्रधानमंत्री मोदी की कम से कम छह सभाएं कराने की योजना है। इसी तरह अन्य केंद्रीय मंत्रियों की सभाएं भी होंगी। यदि आयोग चुनाव प्रचार के मद्देनजर वर्तमान स्थिति को जारी रखता है तो उसकी गाइडलाइन का पालन करते हुए पार्टी के स्टार प्रचारक यहां आएंगे और छोटी सभाओं को संबोधित करेंगे। इन सभाओं से वर्चुअली विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से जोड़ा जाएगा।

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा महाचुनाव अभियान भी राज्य में प्रारंभ करने जा रही है। इसकी लांचिंग के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर यहां आएंगे। इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अलग-अलग स्थानों पर इस अभियान को लांच करेंगे। जिस दिन इसकी लांचिंग होगी, उसी दिन सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में भी कार्यक्रम होंगे। सूत्रों ने बताया कि पूर्व में इस कार्यक्रम के लिए 31 जनवरी की तिथि तय की गई थी, लेकिन अब इसे आगे खिसका दिया गया है। प्रयास है कि एक से तीन फरवरी के बीच यह अभियान लांच हो जाए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां 17 कोरोना संक्रमित, सभी आइसोलेट

कांग्रेस की पोल पट्टी खोलेगी भाजपा
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा जल्द ही ‘पोल पट्टी खोल’ गीत लांच करेगी। इसके माध्यम से कांग्रेस के शासनकाल की पोल पट्टी खोली जाएगी। सूत्रों ने बताया कि गीत की लांचिंग एक-दो दिन में देहरादून में होगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999