खबर शेयर करें -

अवैध अतिक्रमण पर सरकार गंभीर नजर आ रही है. सरकार द्वारा प्रदेश में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं इसी के तहत जिला प्रशासन हल्द्वानी में जगह-जगह अवैध अतिक्रमांक को लेकर अभियान चला रखा है.

हल्द्वानी में मलिक के बगीचे में अतिक्रमण पर जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण को तोड़ा गया और एक एकड़ से अधिक जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई यही नहीं नगर निगम ने इस कार्रवाई में अतिक्रमणकरियो के सामान भी जप्त किए हैं. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं थाना बनभूलपुरा प्रभारी नीरज भाकुनी द्वारा संयुक्त रूप यह कार्रवाई की गई, अतिक्रमण मुक्त इस जमीन पर नगर निगम ने अपना कब्जा ले लिया है. जमीन के बगल में एक मदरसा और मस्जिद भी बना हुआ है, जिसके पेपर चेक किए जा रहे हैं यदि दस्तावेज गलत पाएंगे तो मदरसे और मस्जिद पर भी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया मलिक का बगीचा जहां पर स्थानीय लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था, जिसे आज तोड़ा गया है और नगर निगम ने इस पर कब्जा ले लिया है जिसको नगर निगम अपने कामकाज में लाएगा,

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी गोपेश्वर में करेंगे आज रोड शो, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारियां


वही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा शासन से सख्त निर्देश हैं जो भी अतिक्रमण शहर में हो रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. ऐसे में आज यह कार्रवाई की गई है. वहीं कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर एसओ वनभुलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गई. अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध किया लेकिन पुलिस प्रशासन के सामने उनकी एक नहीं चल पाई प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कराया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999