होटल मैनेजमेंट के समय की दोस्ती का उठाया लाभ, नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए साढ़े सात लाख, कोतवाली में डीडीहाट के युवक के खिलाफ मुकदमा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। इंटरनेशनल आउटबांडिंग कालिंग सेंटर में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक ने अपने ही दोस्त को साढ़े सात लाख की चपत लगा दी। पीड़ित के साथ होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुके युवक ने उस वक्त की इसी दोस्ती और विश्वास का लाभ उठाकर बागेश्वर के कठायतबाड़ा निवासी युवक को चूना लगाया। आरोपी युवक पिथौरागढ़ का रहने वाला है।

बागेश्वर कोतवाली में कल दर्ज कराए गए इस मामले की तहरीर कठायतबाड़ा बागेश्वर निवासी पीड़ित राजेंद्र सिंह ने पुलिस को सौंपी हैं। उसने बताया है कि होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के वक्त उसके साथ पिथौरागढ़ के डीडीहाट क्षेत्र के कापड़ी गांव निवासी कवींद्र सिंह सामंत से हुई। 2019 अंतिम महीनों में कविंद्र उसके संपर्क में आया और उसे बताया कि वह उसकी इंटरनेशनल आउटबांडिंग कालिंग सेंटर में नौकरी लगवा सकता है।

यह भी पढ़ें -  स्वामी विवेकानंद उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित हुए जादूगर अमर सिंह

इसके बाद राजेंद्र को उसने विश्वास में लेते हुए कहा कि उसे कुछ रूपयों का इंतजाम करना होगा। इसके बाद राजेंद्र ने कविंद्र के खाते में अलग अलग तारीखों प रूपये ट्रांसफर किए। इसके बाद उसके ई मेल पर शबाना बेगम नाम से मेल आई जिसमें पैसे मांगे गए थे।
उसने बताए गए खाते में भी रूपये डाले। फिर अमनदीप रोहित कुमार नामक युवकों ने भी उससे संपर्क कर पैसों की मांग की वह उनके खातों में रूपये डालता रहा। कुछ रूपये गूगल पे के माध्यम से भी मांगे गए। इस तरह सात लाख 49 हजार पचास रूपये राजेंद्र, ​कविंद्र द्वार मिलाए गए लोगों और कविंद्र के खाते में डाल चुका है।

यह भी पढ़ें -  निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मोटाहल्दू में 31 जनवरी से

राजेंद्र का कहना है कि अब जब उसकी नौकरी नहीं लगी तो उसने अपने रूपये वापस मांगें तो सभी लोग पैसे वापस करने में आनाकानी कर रहे हैं। कल राजेंद्र की तहरीर पर कोतवाली बागेश्वर में इस मामले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999