शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर 5 महिलाओं के साथ 87 लाख की हुई ठगी

Ad
खबर शेयर करें -

राज्य के पिथौरागढ़ जिले से ठगी को लेकर एक मामला सामने आ रहा है बता दे कि यहां पर शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर पांच महिलाओं से 87 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पैसे वापस मांगने पर धमकी देने के बाद महिलाओं ने पुलिस की शरण ली है, जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच प्रारंभ कर दी है।

यह भी पढ़ें -  अवैध सम्बन्धों के चलते दोस्तों ने ही कर दी युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार


प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक पिथौरागढ़ निवासी सुमन शाही, प्रतिभा भट्ट, लक्ष्मी देवी, अंजू चंद, राजेश कुमार, हिमानी रावत और गीता देवी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उनसे 5 लोगों ने शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट, गैस एजेंसी खोलने, इंश्योरेंस इंवेंस्टमेंट में अच्छा फायदा दिलाने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 87 लाख रुपये जमा करवा लिए। साथ ही पैसा एक साथ वापस लौट आने का भी वादा किया। आरोप है कि जब महिलाएं आरोपियों से पैसे मांगने पहुंची तो उन्होंने पैसे देने के बजाय उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी।

यह भी पढ़ें -  खुलकर कर सकेंगे जनसभा, यह टेंशन खत्म हुई

कोतवाली पुलिस ने मामले में धर्मेश जोशी निवासी भदेलबाड़ा, भुवन चंद्र जोशी निवासी पांडेगांव, प्रकाश जोशी निवासी चंडाक, जगदीश पुनेठा निवासी सिमलगैर बाजार और जगदीश बोरा निवासी लिंक रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

इधर महिलाओं ने बताया कि आरोपियों द्वारा कई अन्य महिलाओं को भी ठगा गया है। डर के कारण वह सामने नहीं आ रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999