सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता , दो एनकाउंटर में जैश के 6 आतंकी ढेर

खबर शेयर करें -

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के द्वारा आतंकवाद पर कड़ा प्रहार लगातार जारी है। इसके लिए बड़े पैमाने पर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। कल यानी बुधवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। अनंतनाग और कुलगाम जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो पाकिस्तानी सहित प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े छह आतंकवादियों को मार गिराया है।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-ऊर्जा निगम कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में दो अलग-अलग एनकाउंटर में छह आतंकियों को मार गिराया। ढेर हुए आतंकियों में से चार की पहचान कर ली गई है, जिसमें से दो पाकिस्तानी आतंकी हैं। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। उन्होंने इस सुरक्षा अभियान को “बड़ी कामयाबी” बताया। अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के दो जिलों में कल शाम को आतंक रोधी ऑपरेशन शुरू किए गए थे।

यह भी पढ़ें -  दो लड़कों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड- (बड़ी खबर) चुनाव स्थगित करने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका , पढ़ें विस्तार से
कश्मीर के आईजी ने ट्वीट में कहा, “दो अलग-अलग एनकाउंटर में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकी मारे गए। इन मुठभेड़ में मारे गए छह आतंकियों में दो स्थानीय आतंकवादी जबकि दो पाकिस्तानी आतंकवादी हैं। दो अन्य आतंकियों की पहचान की जा रही है। हमारे लिए ये एक बड़ी कामयाबी है।”

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999