मोटाहल्दू प्राथमिक विद्यालय स्थित कोविड वेक्सिनेशन सेंटर में उमड़ी भीड़।

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मोटाहल्दू में चल रहे कोरोना वैक्सीन केंद्र में शनिवार को 18 वर्ष से 45 वर्ष व 45 साल से ऊपर के लोगो को लगाई जा रही वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली ।
पीएचसी मोटाहल्दू के अंतर्गत आने वाले उक्त प्राथमिक विद्यालय बने टीकाकरण केंद्र में भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर वैक्सीन लगवायी। पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी पी सी पांडे ने दिन भर कड़ी धूप में केंद्र की ब्यवस्थाएँ सम्भाली।वेक्सिनेशन केंद्र में प्रातः से ही भारी भीड़ दिखाई शनिवार को लगभग 700 लोगों ने केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन लगवायी।

यह भी पढ़ें -  कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने 27 को भारत बंद का ऐलान ।


कोविड वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान उमड़ी भीड़ के चलते कई बार अव्यवस्थाऐं भी हॉबी रही।किन्तु पीएचसी के प्रभारी स्वयं ब्यवस्था संभाले हुए थे तो सारी ब्यवस्थाएँ दुरस्त कर दी गयी हालांकि भीड़ को देखते हुए कुछ लाभार्थी वापस भी चले गए। टीकाकरण केंद्र में लगभग सात सौ लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।
डॉक्टर पी सी पांडेय ने बताया कि कई बार टीकाकरण केंद्र में भीड़ होने के कारण दिक्कत आती है। उन्होंने कहा कि कभी कभी व्यवस्था को दुरुस्त किया बड़ा मुश्किल हो जाता है । उन्होंने लाभार्थियों से भी संयम बरतने की अपील की है। शनिवार को टीकाकरण केंद्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी पीसी पांडेय के अलावा स्टाफ नर्स प्रेमा बिष्ट आरती पांडे ए एन एम हंशी शाह डाटा आपरेटर संजय चौधरी कमलेश कोठारी मनोज भट्ट आशा फेशिलेटर मीना मिश्रा अनूप सिंह बिष्ट ने सहयोग किया।
फोटो।अपनी बारी का इंतजार करते लोग

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999