बाघों की मौत को लेकर तैयार हुई रिपोर्ट, सामने आई चौंकाने वाली बात

खबर शेयर करें -

बीते दिनों पांच महीने में 12 बाघों की मौत का आकड़ा सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था। जिसके बाद इस मामले में जांच के आदेश दिए गए थे। जिसकी जांच रिपोर्ट अब सामने आ गई है। जिसमें चौंकाने वाली बातें सामने आई है। उत्तराखंड में इस साल जनवरी से मई तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 12 बाघों की मौत की खबर आने से हड़कंप मच गया था। जिसके बाद इस पर जांच बिठाई गई थी। जांच के बाद अब इसकी रिपोर्ट को तैयार कर लिया गया है। जिसमें बाघों की मौत का कारण सामने आ गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने सिमलखा के वैक्सीनेशन शिविर में लोगों को दी जानकारी


बीते पांच महीने में 12 बाघों की मौतों के मामले सामने आए हैं। जिनमें से कुछ मामलों में लापरवाही की बात सामने आई है। जिसक बाद अब कुछ कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है। जबकि जांच रिपोर्ट में दो बाघों की मौत को संदिग्ध माना गया है।जांच रिपोर्ट में दो बाघों की मौत को संदिग्ध होने की सामने आई है। इनमें से एक बाघ को जहर देने की बात सामने आई है। वन मुख्यालय द्वारा जांच रिपोर्ट का गहन अध्ययन किया जा रहा है। जल्द ही इसे शासन को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  ड्यूटी के दौरान नहर में बहे सैनिक का शव घर पहुंचा….. मचा कोहराम….. क्षेत्र में शोक की लहर

कार्बेट टाइगर रिजर्व समेत प्रदेश में हुई बाघों की एक के बाद एक मौत की घटनाओं से प्रदेश में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद इस पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए गए थे। इस पूरे मामले की जांच वन मुख्यालय ने वन संरक्षक कुमाऊं से कराई गई है।बीते पांच महीने में हुई बाघों की मौतों में सबसे ज्यादा मामले कुमाऊं के सेंट्रल तराई क्षेत्र में सामने आए थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कांग्रेस आलाकमान ने जानिए किसे दी प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

इस साल बाघ की मौत का पहला मामला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सामने आया था। जो कि जनवरी महीने में सामने आया था।उसके बाद दूसरी, तीसरी और चौथी मौत फरवरी में हुई थी। फरवरी में तीन बाघ नैनीताल और रामनगर में मृत पाए गए थे। इसके बाद मार्च में दो बाघ चकराता रेंज हल्द्वानी और रामनगर डिविजन में मृत पाए गए थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999