भीमताल। ओखलकांडा ब्लाक के बाद अब भीमताल ब्लाक के राजकीय उच्चत्तर प्राथमिक विद्यालय पस्तोला में एक शिक्षक के फर्जी प्रमाण पत्र मिले हैं। विभागीय जांच में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व बीटीसी प्रमाण पत्र फर्जी होने की पुष्टि के बाद विभाग ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। विभाग की कार्यवाही के बाद इस तरह फर्जी सर्टिफिकेटों के आधार पर नौकरी पा चुके अन्य शिक्षकों में हडक़ंप मचा हुआ है। इससे पहले ओखलकांडा के राप्रावि कालाआगर में एक शिक्षिका के प्रमाण पत्र भी फर्जी मिलने पर उसे भी बर्खास्त कर दिया गया था। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भीमताल ब्लाक के राजकीय उच्चत्तर प्राथमिक विद्यालय पस्तोला में तैनात शिक्षक संजय कुमार निवासी प्रकाश क्लाथ जसपुर ऊधमसिंह नगर की नियुक्ति 1996 में प्राथमिक विद्यालय भुड़भुडिय़ा ऊधमसिंह नगर में हुई थी। इसी साल उनका स्थानान्तरण राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पस्तोला में हो गया। नियुक्ति के समय जमा अभिलेखों की जांच अभियान के तहत यह मामला पकड़ में आया है। उप शिक्षाधिकारी भीमताल ने जांच में पाया कि शिक्षक के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बीटीसी व स्थायी प्रमाण पत्र फर्जी हैं। सीईओ व प्रभारी डीईओ केके गुप्ता ने बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद शिक्षक को निलंबित किया गया था। उप शिक्षाधिकारी से जांच करायी गयी, जांच रिपोर्ट में शिक्षक के प्रमाण पत्र फर्जी मिलने की पुष्टि हुई है, जिसके आधार पर शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गयी है।
फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999