नैनीताल
मासिक लोक अदालत में कुल 657 मामले तय किए गए जिसमें कुल रु0 19,63,650 की धनराशि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अर्थदंड वसूल की की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष जिला जज श्री राजेंद्र जोशी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय नैनीताल बाह्य न्यायालय रामनगर तथा हल्द्वानी में 24 सितंबर को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री राजेंद्र जोशी द्वारा विद्युत अधिनियम के 10 वादो तथा आर्विटेशन इजराय के 04 वादों का निस्तारण कर फुल मुब0 68000 प्रतिकर दिलाया गया। इसी क्रम में मुख्य न्याय मजिस्ट्रेट न्यायालय नैनीताल श्री रमेश सिंह द्वारा 16 फौजदारी वाद तथा 109 लघु अपराधिक व 10 अन्य प्रकृति वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 1,73,800 अर्थदंड वसूल किया गया। सिविल जज (जू0डि0) श्रीमती तनुजा कश्यप द्वारा एक फौजदारी वाद एवं लघु अपराधी के 61 वादों का निस्तारण कर कुल मुब 1,03,400 अर्थदंड वसूल किया गया। श्रीमती ज्योति बाला सिविल जज (सी०डी०) न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 07 फौजदारी वाद एवं 38 लघु आपराधिक वाद व 04 अन्य वैवाहिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 6,95,700 अर्थदंड वसूल किया गया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय हल्द्वानी श्री अखिलेख पांडे द्वारा 27 फौजदारी वादों तथा 15 लघु आपराधिक वादों 29 प्रकीण फौजदारी वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 2,45,200 अर्थदंड वसूल किया गया तथा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे न्यायालय हल्द्वानी श्री मनोज कुमार द्विवेदी द्वारा 05 फौजदारी वादों का निस्तारण किया गया। इसी क्रम में सिविल जज (जू0डि0) न्यायालय हल्द्वानी श्रीमती सोनिया द्वारा 13 फौजदारी वाद तथा 51 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब 22800 अर्थ दंड वसूल किया गया। श्री विशाल गोयल द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी द्वारा 73 फौजदारी व 16 लघु आपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब 1,92,200 अर्थ दंड वसूली किया गया। श्री राजेश कुमार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय रामनगर द्वारा 141 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब 418350 अर्थ दंड वसूल किया गया। श्री कुलदीप नारायण सिविल जज (जू0डि0) न्यायालय रामनगर द्वारा 19 एम0वी0 एक्ट तथा आबकारी अधिनियम के 04 वादों का निस्तारण कर मुब 44200 अर्थदंड वसूल किया गया।