राजकीय इंटर कॉलेज दन्या को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा मिलने से खुशी की लहर

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज दन्या को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। वर्तमान शिक्षा के स्तर को देखते हुए जो विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। गौरतलब है कि लगातार विद्यालय में कई वर्षों से शिक्षकों के कई पद रिक्त चल रहे है। पर अब जैसे ही विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पद पूर्ण होते ही विद्यालय को उत्कृष्ट दर्जा प्राप्त हुआ। उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा मिलने से क्षेत्रीय लोगों के सतत प्रयास से एक नई आशा की किरण बच्चों के भविष्य के लिए जगी है। विद्यालय में समय के साथ-साथ अभिभावकों को भी कम खर्चे में सुविधा मुहैया होगी। स्कूल में पढ़ाई का माध्यम बदलने के साथ-साथ तकनीकी पढ़ाई, आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला, खेल कूद के अलग आयाम दिखाई देंगे, जो बच्चों के भविष्य को एक अच्छी दिशा देने में मददगार साबित होगा। स्कूल प्रभारी खान उमर असगर ने बताया की इस संबंध में निदेशक विद्यालय शिक्षा के निर्देशानुसार मंडल के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की गुगल मीट के मध्य से कुमाऊँ मंडल की बैठक हुई। जिसमे उत्कृष्ट विद्यालयों को सीबीएसई पैटर्न में चलाने के लिए समस्त तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। इधर विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा मिलने पर क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, प्रधान बसाड़ डीके जोशी, समाजिक कार्यकर्ता गोविंद गोपाल समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने खुशी जताई।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  महिला सब इंस्पेक्टर पांच हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, रोते हुए बोली गलती हो गई