उत्तराखण्ड : पहाड़ में मवेशियों के लिए घास लेने जंगल गई महिला की करंट लगने से चली ग‌ई जिंदगी

खबर शेयर करें -


अल्मोड़ा। पहाड़ी इलाकों की महिलाओं का जीवन वाकई में अत्यंत संघर्षमय होता है क्योंकि यहां की महिलाएं घर के कामकाज के साथ.साथ कृषि कार्यों और पशुपालन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। दरअसल घास काटना भी उनके जीवन का एक अभिन्न हिस्सा होता है क्योंकि पहाड़ी इलाकों में पशुओं के लिए चारा जुटाने का मुख्य साधन घास ही है लेकिन अक्सर घास काटते समय महिलाओं को कई बार करंट जैसी विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है जिसके चलते उनकी मौत तक हो जाती है। ऐसी ही कुछ खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां पर घास काटने के दौरान करंट की चपेट में आने से महिला की जिंदगी चली गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के नारंग टोली भानराठ निवासी गंगा देवी पत्नी आनंद बल्लभ बीते सोमवार को घास काटने के लिए पेंसील के जंगल गई थी। बाहर काफी बारिश हो रही थी जिसके चलते परिजनों ने महिला को जंगल जाने के लिए मना किया लेकिन महिला ने एक न सुनी और जंगल मे घास काटने चली गई। तभी इस दौरान जंगल में महिला 11 केवी लाइन के पोल में फैले करंट की चपेट में आ गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। काफी देर होने के बाद जब महिला घर नहीं पहुंची तो परिजन महिला को ढूंढते हुए जंगल पहुँचे जहां पर उन्हें महिला बेसुध हालत में पड़ी मिली तभी महिला को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

Advertisement
यह भी पढ़ें -  दुःखद : रोड एक्सीडेंट में पुलिस के दो इंस्पेक्टर की मौत ,कुंडली बॉर्डर के पास भीषण सड़क हादसा में पुलिस के दो इंस्पेक्टर की मौत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999