काठगोदाम में गौला पुल के पास एक युवक की नहाते हुए नदी में डूबकर मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। काठगोदाम में गौला पुल के पास एक युवक की नहाते हुए नदी में डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस के गोताखोरों ने युवक को निकालकर एम्बुलेंस से बेस अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम होगा।पुलिस के अनुसार शम्सुद्दीन गली थाना किला मण्डी जनपद बरेली निवासी अरबाज (21) पुत्र सुलतान अपने तीन साथियों के साथ रविवार को हल्द्वानी घूमने आया था। दोपहर के वक्त चारों साथी काठगोदाम में गौला पुल के पास नदी में नहाने उतर गये।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन का आयोजन किया

इस बीच अरबाज देखते ही देखते गहराई में चला गया और डूबने लगा। यह देखकर साथियों ने शोर मचा दिया तो वहां आस-पास के लोग एक‌त्र हो गए। लोगों ने काफी बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया। सूचना पर पहुंचे पुलिस के तैराक जवान  ने डूबे युवक को बाहर निकाला। इसके बाद युवक को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ विमल मिश्रा ने बताया युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999