मुख्यमंत्री धामी ने किया गढ़वाली फिल्म रिखुली का शुभारंभ, उत्तराखंड को लेकर कह दी ये बात

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में गढ़वाली फिल्म रिखुली का शुभारंभ किया। उन्होंने फिल्म से जुड़े कलाकारों को शुभकामना देते हुए कहा कि फिल्में समाज को दिशा देने के साथ ही युवाओं को प्रेरणा देने का भी कार्य करती हैं।

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य फिल्मकारों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। राज्य में फिल्मकारों को सुविधा प्रदान करने के लिए उनके हित में कई निर्णय लिए गए हैं।
फिल्मांकन के लिए उत्तराखंड एक डेस्टिनेशन
सीएम धामी ने कहा कि फिल्मांकन के लिए पूरा उत्तराखंड एक डेस्टिनेशन है। फिल्म रिखुली प्रदेश की लोक परंपराओं और मान्यताओं से युवा पीढ़ी को परिचित कराने का सार्थक प्रयास है।

यह भी पढ़ें -  सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा वर्चुवल माध्यम से वार्षिक निकाय बैठक को सम्बोधित किया

हमें अपनी संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए
सीएम धामी ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति, परिवेश एवं पूर्वजों द्वारा दिए गए संस्कारों से जुड़ा रहना होगा। इस दौरान फिल्म निर्देशक जगत किशोर गैरोला के साथ ही सचिव दीपक गैरोला, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष चिदानंद मुनि, अभिनेता हेमंत पांडे, गीतकार नरेंद्र सिंह नेगी व फिल्म से जुड़े कलाकार उपस्थित थे।

Advertisement