नैनीताल -यहां नाले के तेज बहाव में डूबा युवक,मौत,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

नैनीताल जनपद में बीते रोज मूसलाधार बारिश से गधेरे और बरसाती नारे उफान पर आने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पुलिस द्वारा लगातार ताकीद की जा रही है कि नदी नालों से दूरी बनाएं रखें। वहीं जनपद के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी कोटाबाग में फतेहपुर क्षेत्र के बैगड़ नाले के तेज बहाव में शाम 7बजे एक युवक बह गया।

यह भी पढ़ें -  परिवहन विभाग में हुए ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक में 3 युवक सबार थे। 2 यूवको का कोटाबाग़ सामुदायिक स्वास्थ्य में उपचार चल रहा है। वही 1 यूवक की तलाश में पुलिस प्रशासन जुटा रहा देर रात युवक का शव बरामद कर लिया गया।

मनीष सती पुत्र स्वर्गीय विपिन चंद्र सती उम्र 29 वर्ष निवासी- रामनगर, नमन उपाध्याय पुत्र भुवन चंद्र उम्र 26 वर्ष निवासी- रामनगर एवं बलवंत पुत्र पूरन सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी- रामनगर मंगलवार को घूमने के लिए कोटाबाग के पर्वतीय क्षेत्र में आए हुए थे। तीनों युवक एक ही बाइक गाड़ी संख्या UK 19 B 4935 में सवार होकर कोटाबाग पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  ओखल कांडा क्षेत्र के सुरंग गांव निवासी कवि संजय परगांई का दूरदर्शन उत्तराखंड चैनल हिंदी काव्य गोष्ठी में चयन क्षेत्र के लोगों ने दी बधाई

देर शाम अत्यधिक बारिश होने से युवक बैगड़ नाले में फंसे गये। तीन युवकों में से दो युवकों को पुलिस और ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन एक युवक मनीष सती पुत्र विपिन चंद सती नाले के तेज बहाव में बह गया। चौकी प्रभारी रमेश चंद्र पंत को घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने दी। चौकी कोटाबाग की टीम के साथ स्थानीय लोग ने देर रात बहे युवक का शव बरामद कर लिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999