दवा लेकर घर लौट रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर दर्दनाक मौत परिवार में मचा कोहराम

खबर शेयर करें -

बिन्दुखत्ता। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार रावतनगर बिंदुखत्ता निवासी 39 वर्षीय जगमोहन सूंठा पुत्र देवीदत्त सूंठा अपनी मां के लिए दवा लेने सुशीला तिवारी अस्पताल गए थे और दवा लेने के बाद वह घर को लौट रहे थे, तभी रामपुर रोड स्थित महिंद्रा शोरूम के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मारी, जिससे जगमोहन ट्रक के नीचे आ गए। चालक ने ट्रक नहीं रोका और उन्हें बाइक समेत काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसा इतना भीषण था कि हेलमेट पहने होने के बावजूद जगमोहन की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का खेलों पर पड़ेगा असर, इस तारीख तक बंद रहेंगे हल्द्वानी स्टेडियम के दरवाजे

मौके पर राहगीर कुछ समझ पाते तब तक ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे टीपी नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999