सड़क पर घूम रहे आवारा जानवर से कार टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त,मौत

खबर शेयर करें -

लालकुआं। सड़क में घूम रहे आवारा जानवरो के चलते क्षेत्र में रोजाना दर्दनाक हादसे हो रहे हैं, ताजी घटना गौलापार क्षेत्र की है, जहां बीती रात्रि तेज रफ्तार कार आवारा जानवर से टकराकर सड़क किनारे नहर में जा गिरी, इस इस दुर्घटना में वाहन चला रहा युवक हादसे का शिकार हो गया। तथा युवक के काफी देर तक कार के नीचे दबे रहने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालात में हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गौलापार स्थित कुंवरपुर के रहने वाले अभिषेक नेगी उम्र 28 वर्ष पुत्र स्व.सुरेंद्र नेगी बुधवार रात करीब एक बजे काठगोदाम की ओर से कार से घर लौट रहा था।खेड़ा देवला के पास जानवर से टकराकर कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नहर में जा गिरी। हादसे में कार चल रहा युवक कार के नीचे दबकर बुरी तरह घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे निकालकर रात में डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया, इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है तथा परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी व ऋषिकेश में स्थापित की जाए फूलों की मंडी, सीएस ने दिए निर्देश

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999