अपर सचिव की वर्चुअल बैठक से गायब रहना पड़ा भारी, छह पर हुई कार्रवाई

खबर शेयर करें -



अपर सचिव की वर्चुअल बैठक से गायब रहने पर पांच प्राचार्यों समेत छह उच्च शिक्षाधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने पर छह पर कार्रवाई हुई है।


राजकीय महाविद्यालयों के पांच प्राचार्यों समेत छह उच्च शिक्षाधिकारियों को शासन के निर्देशों का उल्लंघन करना मंहगा पड़ा है। अपर सचिव की वर्चुअल बैठक में अनुपस्थित रहने पर तीन प्राचार्यों समेत चार को परिनिंदा प्रविष्टि दी गई है। इसके साथ ही दो प्राचार्यों को कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां डीएम ने की कलेक्टर सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा किए गई घोषणाओं के कार्यान्वयन के संबंध में की समीक्षा

उच्च शिक्षाधिकारियों की प्रोन्नति पर तीन साल तक रोक
दो प्राचार्यों का प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण करने की संस्तुति की गई है। इसके साथ ही इन सभी उच्च शिक्षाधिकारियों की प्रोन्नति पर तीन साल तक रोक लगा दी गई है। बता दें कि ये सभी अपर सचिव की वर्चुअल बैठक में अनुपस्थित थे। जिसके बाद शासन ने इन्हें बताओ नोटिस जारी किए थे। संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर उन पर कार्रवाई की गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999