एडीएम ने तोक ढांगण में वचनढूंगा के संवेदनशील बोल्डरों का किया निरीक्षण

खबर शेयर करें -

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी द्वारा ग्राम चोपड़ा, तहसील नैनीताल के तोक ढांगण में वचनढूंगा स्थान पर संवेदनशील बोल्डरों के सुरक्षित निस्तारण हेतु संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त ग्रामवासियों के साथ वार्ता की तथा भू-वैज्ञानिक टीम को क्षेत्र में हुये भूस्खलन से बचाव हेतु अतिशीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  देहरादून कैंटोनमेंट बोर्ड में निकली इन पदों पर भर्ती,14 फरवरी तक करें आवेदन

गांव को आपदा से बचाने के लिए भूवैज्ञानिकों द्वारा सुझाव दिया गया कि भूस्खलन क्षेत्र में आबादी से लगे हुए वन क्षेत्र के निकट स्थिर रूप से पड़े हुए बडे़ बोल्डरों के पास एक प्लेटफार्म का निर्माण कर तथा उसमें पत्थरों की पिचिंग कर दी जाए जिससे ऊपर से खिसकने वाले पत्थर इस प्लेटफार्म पर आकर स्थिर हो जाएगंे जिससे आबादी को भी कोई क्षति नहीं होगी। भूस्खलन क्षेत्र में पड़े हुए पांच बोल्डरों को कन्ट्रोल ब्लास्टिंग के माध्यम से हटाया जाने का भी सुझाव दिया।

यह भी पढ़ें -  हेमंत साहू ने हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल में डायलिसिस सेंटर की व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए सीएम और डीएम को भेजी मेल


अपर जिलाधिकारी ने बताया कि संवेदनशील बोल्डर पहाड़ी की चोटी हिलटॉप पर स्थित है, जिसकी ढलान पर लगभग 200मी. नीचे आबादी व मकान बने हुये है। ग्रामवासियों ने अवगत कराया कि उस ग्राम सभा में लगभग 60 परिवार स्थापित है जबकि संवेदनशील बोल्डरों के खिसकने के फलस्वरूप इसकी जद में 7-8 भवन आ सकते है।

ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया कि इन बोल्डरों के नीचे भी पहाड़ी में कई दरारें पड़ी हुई है, जिससे वर्षा का जल भूमि के अन्दर जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ को लेकर हरदा का बड़ा बयान आया सामने


निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान संगीता आर्या, भू-वैज्ञानिक लेखाराज, अधिशासी अभियंता सिंचाई केएस बिष्ट, अधिशासी अभि. राष्ट्रीय राज मार्ग विजय कुमार, सहायक अभि. लोनिवि जीएस जनौटी, अवर अभि. पीएमजीएसवाई सुंदर रावत, तहसीलदार नवाजिस खलिक, राजस्व निरीक्षक मीनाक्षी आदि मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999