बहराइच में हिंसा के बाद बाहरी लोगों के आने पर बैन, जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट

Ad
खबर शेयर करें -
Ban on entry of outsiders after violence in Bahraich

बहराइच में हुई हिंसा के बाद प्रशासन सख्त है। यूपी पुलिस ने बहराइच हिंसा में शामिल 5 आरोपियों को कल गिरफ्तार किया है। इनमें से दो का एकनाउंटर भी किया है। इस बीच आज जुमे की नमाज में प्रशासन सख्त हो गया है। बहराइच में हिंसा प्रभावित क्षेत्र को 9 हिस्सों में बांट दिया गया है। लखनऊ में बैठे आलाधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी -यहां पर ग्राउंड के अंदर खड़ी गाड़ियों में लगी अचानक भीषण आग,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

जानकारी के लिए कंट्रोल रुम बनाया गया है। प्रशासन वीडियो फुटेज के माध्यम से उपद्रवियों की तलाश कर रहा है। जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है। बहराइच के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने जाने पर रोक लगा दी है।

दोनों आरोपी अस्पताल में भर्ती

बता दें कि पुलिस ने जिन दो आरोपियों का एनकाउंटर किया है, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। आरोपी सरफराज के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरफराज के भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इसका नाम अभी उजागर नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल पुलिस का सराहनीय कार्य,त्वरित और साहसिक कार्यवाही से सीओ भवाली ने एक अनहोनी को होने से बचाया,देखे वीडियो

नेपाल भागने के दौरान हुई मुठभेड़

एनकाउंटर को लेकर एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि सभी आरोपी नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे और तभी मुठभेड़ हो गई। इस मामले में हमीद, अफजल, सरफराज और तालिब को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अभी तक पुलिस ने लगभग 50 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999