रेप पीड़िता से मिलकर मंत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट, बोली आज मेरा मन बहुत दुखी है

खबर शेयर करें -

REKHA ARYA

FILE

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बीते सोमवार को हरिद्वार पहुंचकर रेप पीड़िता से मुलाकात कर सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया था. मंत्री ने कहा जो घटना देवभूमि में हुई वह अक्षम्य है.

आज मेरा मन बहुत दुखी है। हरिद्वार के रोशनाबाद में एक हॉकी खिलाड़ी बिटिया के साथ जो घटना हुई वह देवभूमि में अक्षम्य है ।
पीड़िता व उनके परिजनों से बातचीत करके उनकी पीड़ा को समझा और उनके परिवार को हर तरह की मदद का भरोसा दिया ।
जिस आरोपी कोच ने शर्मनाक घटना को अंजाम दिया वह इस पवित्र पेशे के कतई काबिल नहीं है इसलिए आरोपी की सेवा को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। साथ ही मैं Sports Authority of India को पत्र लिखकर अनुशंसा कर रही हूं कि इस कोच के विभिन्न संस्था द्वारा जारी जो भी प्रमाण पत्र हैं उन्हें निरस्त कर दिया जाए ।
मैंने मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को भी इस मामले में पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ जांच करने व फोरेंसिक साक्ष्यों समेत सभी सबूत एकत्र करके आरोपी को कड़ी सजा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
मेरी पूरी संवेदना और समर्थन इस बिटिया के साथ है, बतौर मंत्री मेरा प्रयास होगा कि इस घटना से इस बेटी का कैरियर किसी भी तरह से प्रभावित न हो।

शिविर में किया था किशोरी के साथ दुष्कर्म

बता दें बीते रविवार को एक पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उसने अपने कोच पर शिविर में दुष्कर्म करने के आरोप लगाए थे. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी कोच को हिरासत में ले लिया था. मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद आरोपी को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999