हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला पुलिस ने खनन कार्य में लगी 124 पोकलैंड और जेसीबी मशीनों को किया सीज 

खबर शेयर करें -

 

बागेश्वर। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला पुलिस ने पूरी तरह अलर्ट मोड पर आने के साथ ही 24 घंटों के भीतर खनन कार्य में लगीं 124 पोकलैंड और जेसीबी मशीनों को सीज कर दिया है। वहीं मशीन स्वामियों ने भी मशीनों की चाबियां चौकियों और थानों में जमा करवा दी हैं। जिसके बाद से सभी खड़िया खदानों में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने सभी खान संचालकों को नियम का पालन करने की हिदायत दी है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून- राहत की खबर आज 4483 मरीजों ने स्वस्थ होकर कोरोना को दी मात

जिले में सात जनवरी से खड़िया खनन पर पूरी तरह रोक लगी हुई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने जगह-जगह बैरियर भी लगा दिए है। ताकि खड़िया के ट्रक वाहन नहीं जा सके। शुक्रवार सुबह से ही पुलिस ने खड़िया खानों में लगी पोकलैंड और जेसीबी मशीनों को सीज करना शुरू कर दिया। मशीनों में नोटिस भी लगाए गए। नोटिस मिलते ही मशीन संचालक, रीमा पुलिस चौकी, कांडा पुलिस चौकी और कोतवाली में चाबियां जमा करने पहुंचने लगे। रीमा चौकी में सबसे अधिक 52 चाबियां जमा हुईं जबकि पूरे जिले में 124 मशीनों के पहिये थम गए। वर्तमान में जिले की खड़िया खानों से कई कुंतल खड़िया खुदी है। इसकी निकासी पर भी फिलहाल रोक लगी है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999