सभी मतदान कार्मिक अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से अनिवार्य रूप से करेंगे

खबर शेयर करें -

सभी मतदान कार्मिक अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से अनिवार्य रूप से करेंगे, साथ ही मतदान कार्मिक शत-प्रतिशत प्रीकॉशन डोज अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित करें, यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने कलेक्ट्रट सभागार में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए कही। बैठक में चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि उन्हें जो भी दायित्व सौपे गये है, उसे समय से पूरा करना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैरिकेडिंग, पंडाल नोडल अधिकारी रमेश चन्द्रा को निर्देश दियें कि वे पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान दिवस हेतु सभी व्यवस्थायें दूरस्थ करें, साथ ही दोनो विधानसभा की पार्टियों के लिए सुविधा काउंटर, सामाग्री वितरण, शौचालय, सामाग्री वापसी आदि के काउंटरों पर सााईनेज लगाने के निर्देश दियें, ताकि मतदान पार्टियों को प्रस्थान एवं वापसी में किसी प्रकार की परेशानी एवं कठिनाईयों का सामना न करना पडें जिससे वे आसानी ने अपनी सामाग्री को प्राप्त व जमा करे सकें। उन्होने कहा कि रात्रि के समय बाजार में खाने के रेंस्टोरेंट एवं होटल बंद हो जाते है, इसलिए मतदान दिवस पर देर से लौटने वाले मतदान पार्टियों के लिए सूक्ष्म जलपान एवं खान-पान की व्यवस्था हेतु स्वंय सहायता समूह का काउंटर खोलने के निर्देश भी दियें, ताकि देर से आने वाले मतदान कार्मिको को आंन पेमेंट आसानी से भोजन उपलब्ध हो सकें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्राशिक्षण के दौरान एवं पार्टियों के प्रस्थान व आगमन के दिवस में चिकित्सा स्टॉल अनिवार्य रूप से डिग्री कॉलेज में लगाने के निर्देश दियें साथ ही उन्होने मतदान दिवस पर अलग-अलग स्थानों में सचल एंबुलेंस मय चिकित्साधिकारी व पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ लगाने के निर्देश भी दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, परियोजना निदेशक संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप कैलाश प्रकाश चंदोला, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें -  राज्य में मौसम ने शुरू किया अपना रंग दिखाना

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999