प्रदेश के सभी मदरसों की होगी जांच, सीएम धामी ने दिए आदेश

खबर शेयर करें -

नैनीताल के ज्योलिकोट के पास वीरभट्टी में मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आने के बाद सीएम धामी ने इस मामले का संज्ञान लिया है। सीएम धामी ने प्रदेश के सभी मदरसों की जांच के आदेश दे दिए हैं।

प्रदेश के सभी मदरसों की होगी जांच
मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार मामले का सीएम धामी ने संज्ञान लिया है। सीएम धामी ने प्रदेश के सभी मदरसों की जांच के आदेश दे दिए हैं। सीएम के निर्देश के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  चैन स्नैचिंग मामले में पुलिस ने तीन किए गिरफ्तार

नैनीताल से सामने आया था मामला
बता दें कि नैनीताल जिले के ज्योलिकोट के पास वीरभट्टी में मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला बीते दिनों सामने आया था। वीरभट्टी में अवैध रूप से एक मदरसे का संचालन किया जा रहा था। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में यहां पर गई टीम को 24 बच्चे बीमार हालत में मिले थे। संचालक और उसके बेटे पर मदरसे के बच्चों ने मारपीट और शोषण का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें -  अजय सिंह को SSP बनाकर लाया गया देहरादून, होने वाला है कुछ बड़ा !

मदरसा संचालक पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने इस मामले में दरसा संचालक मोहम्मद हारुन और उसके बेटे इब्राहिम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि दोनों के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले के सामने आने के बाद ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मदरसों की जांच के आदेश दिए हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999