उत्तराखंड: समूह-ग की सभी भर्ती परीक्षाएं तय तिथियों पर, सख्त सुरक्षा इंतजामों के साथ होंगे आयोजन

खबर शेयर करें -

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में समूह-ग के सभी पदों की भर्ती परीक्षाएं तय तिथियों पर ही आयोजित की जाएंगी। आयोग की बोर्ड बैठक में लिए गए इस निर्णय की समीक्षा मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने भी की।

हाल ही में स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक विवाद के बाद आगामी परीक्षाओं पर संकट गहराने की आशंका जताई जा रही थी। मंगलवार को आयोग अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया कि सभी परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार होंगी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव के नामांकन में उमड़ रहा सैलाब, पहले दिन भरे गए कई नामांकन पत्र

ये होंगी प्रमुख परीक्षाएं

5 अक्तूबर 2025 – सहकारी निरीक्षक एवं सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) परीक्षा

12 अक्तूबर 2025 – सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 एवं प्राविधिक सहायक वर्ग-1 परीक्षा

28 अक्तूबर 2025 से – वन दरोगा भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा

सभी परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

सीसीटीवी और हॉटलाइन से जुड़ेंगे केंद्र

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : मजबूरी का फायदा उठाकर युवती को देह व्यापार में धकेला, दो महिलाओं पर केस दर्ज

आयोग ने निर्णय लिया है कि सभी परीक्षा केंद्र हॉटलाइन के माध्यम से सीधे आयोग से जुड़े रहेंगे। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और उनका लाइव कंट्रोल आयोग कार्यालय से होगा। इससे परीक्षा गतिविधियों की सीधी निगरानी की जाएगी।

दो घंटे पहले होगी एंट्री

आयोग ने सख्त दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा।

5 अक्तूबर की परीक्षा के लिए गेट एंट्री का समय सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक रहेगा।

यह भी पढ़ें -  परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 87 वाहनों के चालान 04 वाहन सीज

इसी दौरान बायोमेट्रिक हाजिरी और गहन चेकिंग होगी।

परीक्षार्थियों को मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या कोई भी सामान भीतर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

लॉकर सुविधा उपलब्ध नहीं होगी, उम्मीदवारों को अपने सामान बाहर ही रखना होगा।

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने निर्देश दिए हैं कि आगामी परीक्षाओं में आयोग की ओर से तय की गई सभी व्यवस्थाओं और सावधानियों का सख्ती से पालन कराया जाए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999