हल्दूचौड़। निकटवर्ती क्षेत्र दुर्गापालपुर परमा मैं रहने वाले महेश चंद पांडे दिनांक 19 अगस्त को किसी कार्य से घर से निकले थे परंतु घर वापस नहीं पहुंचे, उनकी पत्नी दीपा पांडे का कहना है कि वह एक ट्रांसपोर्टर के यहां ड्राइवर की नौकरी करते थे कुछ दिनों से उनके और ट्रांसपोर्टर के बीच लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था, महेश की पत्नी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी किन्तु एक हफ्ता बीत जाने के बावजूद भी वह घर नहीं पहुंचे और पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है । जिसको लेकर बुधवार को क्षेत्र के प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ही ग्रामीण महिलाओं ने हल्दूचौड़ चौकी का घेराव किया व पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया, महेश की पत्नी का कहना है कि ट्रांसपोर्टर के द्वारा उनको धमकी भी दी गई थी और उन्हें पूरा शक है कि उन्हीं के द्वारा कोई गलत कार्य किया गया है और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है उन्होंने पुलिस से जल्द ही उनके पति को ढूंढने की कार्रवाई न किये जाने पर चौकी में धरने पर बैठ जाने की बात कही है।
मामले को लेकर चौकी में भारी संख्या में स्थानीय महिलाऐं पुरुषों के साथ ही ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस अपनी जांच कर रही है वह जल्द ही महेश के विषय में जानकारी मिल जाएगी।
सप्ताह भर से लापता महेश का पता लगाने में नाकाम पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों किया हल्लाबोल दर्जनों महिलाओं व तमाम प्रधानों ने किया चौकी का घेराव।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999