अल्मोड़ा:- जागेश्वर धाम को मिली पांचवें धाम के रूप में मान्यता…. पर्यटन बढ़ने से खुलेंगे रोजगार के अवसर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम को अब पांचवें धाम के रूप में जाना जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रसिद्ध जागेश्वर धाम की यात्रा के बाद इसे पांचवें धाम के रूप में मान्यता मिल गई है और इसके बाद यहां धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के लिए नए अवसर पैदा होंगे जिससे लोगों की आजीविका बढ़ेगी। उत्तराखंड राज्य को अब तक केवल चार धाम के नाम से जाना जाता था जिसमें केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री शामिल थे मगर अब पीएम की जागेश्वर यात्रा के बाद पांचवा धाम भी विकसित हो गया है। जागेश्वर धाम को भी मास्टर प्लान के तहत केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। यह कार्य मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत होगा जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर दिया गया है तथा जागेश्वर धाम के आसपास नए पर्यटन डेस्टिनेशन भी विकसित किए जाएंगे जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर खुलेंगे।

Advertisement